अनियंत्रित कार के मुख्य पश्चिम गंडक नहर में गिरने से दो की मौत, एक लापता
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
कुशीनगर: रामकोला थानाक्षेत्र के दामोदरी पुल के पास बृहस्पतिवार की रात को एक अनियंत्रित कार के मुख्य पश्चिम गंडक नहर में गिर जाने से उसमें सवार चार लोगों में से दो की मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति किसी तरह गाड़ी से निकलने में कामयाब रहा। वहीं एक व्यक्ति लापता हैं। चखनी भूमिहारी पट्टी निवासी भीम सिंह सपहा के पूर्व प्रधान राजन कुशवाहा की गाड़ी लेकर बृहस्पतिवार की रात को अपने मित्र बंधवा निवासी सुबोध मणी उसी गांव के गुड्डू यादव और बभनौली निवासी मनोज यादव के साथ 12 बजे रात को सिंगहा के तरफ जा रहें थे। रामकोला - सिंगहा मार्ग पर दमोदरी पुल के पास कार अनियंत्रित होकर मुख्य पश्चिम गंडक नहर में गिर गई उसमें बैठे सुबोधमणी किसी तरह गाड़ी का शीशा तोड़ कर बाहर निकले। उन्होंने घटना की जानकारी लोगों को दिया मौके पर रात को लोग पहुंचे लेकिन पानी अधिक होने से गाड़ी निकालने मे सफलता नहीं मिली। सुबह ग्रामीणों ने टैक्टर की मदद से कार को बाहर निकाला गया। उसमें बैठे दो व्यक्ति की दम घुटने से मौत हो गई थी। जिनकी पहचान बंधवा निवासी गुड्डू यादव (28वर्ष) व बभनौली निवासी मनोज यादव (25वर्ष) के रूप में हुई हैं। कार चला रहे भीम यादव लापता हैं।
इस सम्बन्ध में एसएचओ रामकोला अखिलेश सिंह ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पानी में लापता व्यक्ति की तलाश की जा रही है।
Comments
Post a Comment