चोरों के हौसले बुलंद

वकील अहमद नाड़वी
मौजूदा सरकार चाहे जितने भी दावा करें कि उसकी सरकार में गुंडे समाप्त हो गए माफिया अपने बिलों में घुस गए लोग शांति की जीवन जी रहे हैं यह सब लफजी जुमले हैं जिसमें कोई हकीकत नहीं है ऐसा ही मामला एक थाना निबुआ नौरंगिया क्षेत्र के ग्राम सभा मिठहा माफी के टोला पिपरा जवाहर का है जिसकी दूरी केवल थाने से एक डेढ़ किलोमीटर है 16 अगस्त की सुबह जब मोहम्मद ताहा पुत्र वकील अहमद अपने खेत में सब्जी तोड़ने गए तो वहां नलका का मोडा खुला हुआ पाया नलका जिस खेत में लगा था वह मेन सड़क के किनारे है हमेशा लोगों का आना जाना लगा रहता है और गांव से बहुत ही करीब है फिर भी चोरों को किसी की फिक्र नहीं उन्होंने धड़ल्ले से मुड़ा खोल लिया जबकि गांव के अलावा राहगीर भी पानी पीते थे पूरे गांव में एक चर्चा है कि आखिर इस तरह की घटनाएं कब तक घटती रहेंगे और शासन कब तक खामोश रहेगा।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन