अज्ञात वाहन की चपेट में एकअधेड़ व्यक्ति की घटना स्थल पर हुई मौत
प्रमोद साह की रिपोर्ट
बिहार: पश्चिमी चंपारण बगहा दिनांक 19 अगस्त 2023 चौतरवा बेतिया बगहा मुख्य मार्ग एन एच 727 के चौतरवा थाना के समीप शनिवार को एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत घटना स्थल पर ही हो गया
घटना की सुचना मिलते ही चौतरवा थाना की पुलिस घटना स्थल पर शव को अपने कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बगहा अनुमंडलीय अस्पताल भेजी है। चौतरवा थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव ने बताया कि दुर्घटना में मौत व्यक्ति की पहचान बथुवरिया थाना क्षेत्र के बि बि बनकटवा पंचायत के ही बि बि बनकटवा गांव के छठु महतों के रुप में की गई है। जांच में जुटी पुलिस।
Comments
Post a Comment