नि शुल्क आई जांच कैंप सुरेश जायसवाल ग्राम प्राघन के द्वारा लगवाई गई
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
निशुल्क नेत्र रोग उपचार पाकर डॉक्टर और ग्राम प्रधान पर जताया आभार
कुशीनगर: जिले के अन्तर्गत विकास खण्ड विशुनपुरा के अन्तर्गत ग्राम पंचायत अहिरौली में आई फ्लू के बढ़ते हुए प्रकोप से ग्राम सभा में बचने हेतु ग्राम प्रधान के अथक प्रयास से निशुल्क कैंप लगाकर जांच करवा कर दवा वितरण किया गया इस क्रम में लोगों ने ग्राम प्रधान के प्रति आभार व्यक्त किया ऐसा सराहनीय कार्य सभी लोगों को करना चाहिए किसी से अपनी ग्राम पंचायत के लोगों को राहत मिल सके डॉक्टर वसीम अंसारी मयंक पांडेय ने कहा कि जो उपाय बताया गया है इस पर ध्यान दें इससे सभी लोगों को बताएं और जागरूक करें आई फ्लू के लक्षण आंखों का लाल होना आंखों में सफेद रंग का कीचड़ आना आंखों में पानी बहना आंखों में दर्द होना आंखों में खुजली आना तथा आई फ्लू से बचाव पीड़ित व्यक्ति काला चश्मा पहन कर रहे हैं टीवी या मोबाइल देखने से बच्चे हैं आंखों के बार-बार छूने से बच्चे आंखों को छूने के बाद साबुन से हाथ जरूरत साफ करें हैं। इस बीमारी में सावधानी ही बहुत जरूरी है। हम इस बीमारी से डरे नहीं बल्कि की उपाय करें उपाय पर विशेष ध्यान दें इस निशुल्क कैंप में लगभग ग्राम पंचायत से आए हुए महिला पुरुष बच्चों के साथ-साथ हजारों लोगों का निशुल्क जांच दवा वितरण भी किया गया ग्राम प्रधान सुरेश जायसवाल ने अपने ग्राम पंचायत के लोगों को हर समय बचाव हेतु कदम उठाने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं हर समय मदद करने हेतु आगे बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं इस क्रम में अवघेश मिश्रा, दयाशंकर मिश्रा, सुरज यादव, मणिंद्र पाठक, सोनू मिश्रा, विजय गुप्ता, इस्तेयाज राजेन्द्र तिवारी, शरीफ, नथुनी, सहित सभी लोग के द्वारा इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सबका सहयोग रहा सभी लोगों ने ग्राम प्रधान सुरेश जायसवाल के प्रति आभार व्यक्त किया ऐसा सराहनीय कार सभी को करना चाहिए जो समाज हित के लिए होता है।
Comments
Post a Comment