सांसद ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क का किया लोकार्पण

लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट 
कुशीनगर: जनपद के विकास खण्ड विशुनपुरा क्षेत्र के जटहा बाजार से पखनहा वाया पडरही चौक तक 8.23 किमी प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत निर्मित सड़क का आज मंगलवार को सांसद विजय कुमार दुबे द्वारा लोकार्पण किया गया लोकार्पण कार्यक्रम में सदर विधायक मनीष जायसवाल ब्लॉक प्रमुख विंध्यवासिनी श्रीवास्तव पडरौना नगर सेवक अध्यक्ष विनय जायसवाल भाजपा मंडल अध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता पूर्व अध्यक्ष कपिलदेव श्रीवास्तव जटहां बाजार के पूर्व मंत्री पीआरओ पंकज गुप्ता विद्यालय प्रबंधक सिद्धार्थ कुशवाहा डॉ दयानंद गुप्ता वृंदा रौनियार हीरालाल कुशवाहा अहिरौली के ग्राम प्रधान सुरेश जायसवाल श्रीकांत व्याहुत सुभाष सुहाना, पिछडा मोर्चा मंडल विशुनपुरा महामंत्री सिब्बन मोदनवाल सहित जटहां कस्बा के व्यापारीगण एवं क्षेत्र से आये गणमान्य लोग उपस्थित रहे इस दौरान मुख्य अतिथि सांसद विजय कुमार दुबे सहित उपस्थित सभी अतिथियों का जटहां कस्बा के सम्मानित व्यापारियों एवं वरिष्ठ नागरिको के द्वारा फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन