महाबीरी झंडा के साथ निकाला गया जुलुस

रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट
बसवरिया पंचायत के बंगलाटोला शिव मंदीर के प्रागण मे हुआ मेला का कियाआयोजन।
बिहार: पश्चिम चम्पारण दिनांक  27 अगस्त 2023 को बगहा प्रखण्ड के बसवरिया पंचायत के बंगलाटोला के नवयुवकों के द्वारा झंडा मेला का आयोजन किया गया हीरालाल यादव के अध्यक्षता में बड़ा हीं शान्ति पूर्ण ढंग से हुआ मेला का आयोजन बसवरिया पंचायत के साथ साथ लगुनाहा चौतरवा पंचायत के अहिरवलिया चौबरिया बहुअरवा के लोगों ने बढ़चढ़ कर भाग लिए मेले मे झारी पार्टी ने बहुत सुन्दर तरीका से मेला मे आए लोगो का मनोरंजन किया गया शांति भंग नहो इसलिए बथुवरिया थाना प्रभारी अपने दलबल के साथ लगे रहे लगुनाहा चौतरवा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि आनंद शाही उपस्थिति रहे नवयुवक संघ के कोषाध्यक्ष राधेश्याम शाही, ब्यवस्थापक गोबरी साह, बिजय प्रसाद जितेन्दर साह ने अपनी कर्तव्य का निर्वहन किया।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन