सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नेबुआ नौरंगिया के डी फार्मा के ट्रेनर संदीप यादव की मोटरसाइकिल हुई चोरी
मुसैयद अली की रिपोर्ट
कुशीनगर: जनपद के थाना नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नेबुआ नौरंगिया के ट्रेनर संदीप यादव की लाल रंग की मोटरसाइकिल हीरो स्पेलेंडर प्लस UP57AQ9981को अज्ञात चोरों द्वारा चुरा लिया गया आप को बतादें कि संदीप यादव पुत्र नरसिंह यादव ग्राम सभा खेमन छपरा थाना हनुमानगंज के स्थाई निवासी जो सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नेबुआ नौरंगिया पर डी फार्मा प्रशिक्षण करता है। जिसकी गाड़ी मोटरसाइकिल CHC कैम्पस में प्रतिदिन की भांति 28 अगस्त 2023 सोमवार को भी कैम्पस में खड़ी की गयी थी। उन्होंने 12 बजे दिन के समय अस्पताल से बाहर आया तो देखा कि मोटरसाइकिल खड़ी की गयी जगह से गायब है। जबकि आस पास गाड़ी को काफी खोजबीन भी की गयी लेकिन मोटरसाइकिल का कोई पता न चल सका। जिसकी गायब होने की सूचना 112 पर दी गई उक्त कि संदीप यादव ने थाना नेबुआ नौरंगिया को तहरीर देकर उचित कार्यवाही की मांग की है।
Comments
Post a Comment