तेज रफ्तार बाइक ने दो नाबालिग बच्चियों को मारी टक्कर ,मौके पर एक की मौत

कुशीनगर से अरूण शर्मा की रिपोर्ट
कुशीनगर: जनपद के तहसील थाना खड्डा क्षेत्र के अंतर्गत एकडन्गी व चतुर छपरा के बीच मार्ग में आज दिनांक 03/08/2023 को शाम के लगभग‌ 8 बजे एक तेज रफ्तार मोटर साइकिल यू०पी० 57 एल 5422 ने दो नाबालिग बच्चियों को टक्कर मार दी।जिसमें अंजूमारा पुत्री कलाम उम्र 10 वर्ष  ग्राम निवासी चतुर छपरा की मौके पर ही मौत हो गया तथा दूसरी बच्ची अमीना पुत्री कलाम उम्र 12 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गई मौके पर पहुंचे थाना खड्डा ने गंभीर रूप से घायल बच्ची को प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र तुर्कहा उपचार के लिए भिजवाया दिया तथा मृतिका का शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया।

Comments

Popular posts from this blog

राजकुमार साहनी को गन्ना वाली ट्राले ने कुचला मौके पर हुई मौत

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

हत्या के मामले में तीन महिला व तीन पुरुष सहित 06 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार