बगहा के झारमहुई एव तमकुही समेत विभिन्न गांवों में मसान नदी के जलस्तर बढ़ने से घुसा बाढ की पानी,

प्रमोद साह की रिपोर्ट
बिहार: पश्चिमी चम्पारण बगहा दिनांक 28 अगस्त 2023 को बगहा अनुमंडल अंतर्गत बगहा पुलिस जिला चौतरवा थाना क्षेत्र के झरमहुई ,सलहा ,बरिअरावा ,स्थित मसान नदी में अचानक भीषण बाढ आ जाने से फ्लड विभाग द्वारा प्रोकोफाइल कार्य को ध्वस्त कर दिया है। जिससे मसान नदी के तटीय गांव झारमहुई में बाढ की पानी घुस गया है। तथा दर्जनों घर बाढ की पानी के चपेट में आ गया है। क्षति करते हुए मदरसा, माध्यमिक विद्यालय,उत्क्रमिक मध्य विद्यालय के परिसर में भी बाढ़ का पानी घुसा।वही सलहा बरिअरवा पंचायत के पंचायत समिति साजिद करीम ( बि डि सी) वही स्थानीय ग्रामीण सह समाजसेवी बाढ़ के पानी बाढ़ के बचाव संघर्ष समिति के अध्यक्ष खलिक कुरेशी, जयप्रकाश नारायण पाण्डे,नसीम अख्तर,समेत दर्जनों की संख्या में लोगों ने बताया कि गांव के उतार व दक्षिण दिशा से बाढ़ के पानी निकाल कर गांव को चारों तरफ से घेर लिया है। तथा यहां से निकलने वाली पानी आजमलंगर, सलहा, जमुनिया ,तमकुही , रायबारी महुआवा, समेत कई गावों को प्रभावित किया है।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन