मनिकौरा में अवैध कब्जा नही हटाने से मियाबाकी में वृक्षारोपण करने में बाधा हो रहा उत्पन्न

लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट 
पडरौना कुशीनगर विकास खण्ड विशुनपुरा के अंर्तगत ग्राम सभा मनिकौरा के मुसहर बस्ती में प्राथमिक विद्यालय के बगल में बंजर की भूमि में आराजी नंबर 596 मी०/0.0 16 हे० पर मियावाकी पद्धति से वृक्षारोपण होना है।ग्राम प्रधान नन्दलाल साहनी ने बताया कि चिन्हित भूमि के  बीच में अवैध कब्जा होने की वजह से पौधा रोपण नहीं हो पा रहा है ।जिसके कारण कार्य रुका हुआ है। बताते चलें कि ग्राम पंचायत मनिकौरा अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय के बगल में बंजर की भूमि पर सरकार की महत्वकांक्षी योजना मियां बाकी पद्धति से वृक्षारोपण का कार्य होना है जिससे ग्राम सभा को स्वच्छ एवं सुंदर बनाया जा सके लेकिन उस बंजर  की भूमि पर गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से झोपड़ी मकान बनाकर कब्जा कर लिया गया है जिसके वजह से आधा अधूरा में तैयार मियां बाकी में वृक्षारोपण कार्य करने में बाधा उत्पन्न हो रहा है जबकि उसे व्यक्ति का ग्राम पंचायत के अंतर्गत गुलरिहवा टोला में पक्का मकान बना हुआ है जबकि लेखपाल द्वारा मियावाकी के लिए उस बंजर भूमि को चिन्हित करने के बाद भी वह अपना झोपड़ी और मकान नहीं हटा रहा ।और ना ही हटाने दे रहा । जबकि इस संबंध में तहसील पडरौना में बेदखली का मुकदमा चल रहा था । बेदखली के मुकदमा में पडरौना तहसीलदार द्वारा भूमि से बेदखल करते हुए जुर्माना के तौर पर 104 000 रुपए का क्षतिपूर्ति अर्थदंड के रूप में लगाया गया है।इसके बाद भी वह भूमि को खाली नही कर रहा ।ग्राम प्रधान नन्दलाल साहनी ने बताया कि उसके द्वारा  अवैध कब्जा नही हटाने से मियाबाकि वृक्षारोपण कार्य करने में बाधा उत्पन्न हो रहा व विकास कार्य रुका हुआ है।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन