बिहार का अपराधी हनुमानगंज थाने से फरार

लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट 
कुशीनगर: बिहार प्रांत में लूट की वारदात करने वाला अपराधी हनुमानगंज पुलिस की कस्टडी से सोमवार की भोर में थाने से फरार हो गया जिसको लेकर थाने में अफरा-तफरी मची हुई है। दो दिन पहले बाइक से जा रहे एसएसबी जवान से लिफ्ट लेकर सुनसान जगह पर कैंची से गर्दन पर वारकर उसे नशीला सुई गोंद जवान को बेहोश कर दिया था और बाइक सहित नगदी एवं सामान व मोबाइल लूट लिया था। बिहार पुलिस अज्ञात पर लूट का मुकदमा दर्ज कर उसे सरगर्मी से तलाश रही थी। के लूट अपराधी को बाइक सहित हनुमानगंज पुलिस ने पकड़ लिया था और उससे घटना के संबंध में पुछताछ के लिए कस्टडी में रखा था बताते चलें कि बिहार के गोईठहीं गांव निवासी सेना का जवान जयहिंद महतो एसएसबी 12 बटालियन किशनगंज में तैनात हैं। एसएसबी जवान जयहिंद के अनुसार वह छुट्टी पर घर आए थे। बाइक संख्या बीआर 22 एयू 4201 से अपने रिश्तेदारी से घर जा रहे थे कि बिहार के मटियरिया थानाक्षेत्र के मेहनौल के पास एक अज्ञात व्यक्ति ने उसे रोककर आगे के गांव तक जाने के लिए लिफ्ट मांगा और उसने मानवता वश गाड़ी पर बैठा लिया। बाइक पर बैठा व्यक्ति जवान को भ्रमित कर और आगे छोड़ने की सिफारिश की और जैसे ही जवान सड़क के हरपुर और मठियां थाना रामनगर के सूनसान जगह से गुजर रहा था उसने किसी नुकीले धारदार हथियार से गर्दन पर वार कर घायल कर दिया, चेहरे पर उसने कई बार हमला कर पीछे से बेहोश करने वाली सुई घोंप अधमरा कर दिया और बाइक व सामान सहित नगदी एवं मोबाइल लूट फरार हो गया। जवान को घण्टों बाद होश आया तो उसे अस्पताल में भर्ती किया गया और रामनगर थाने की पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध लूट का मुकदमा दर्ज कर सरगर्मी से तलाश कर रही थी, इसी बीच रविवार को संयोगवश लूटेरा हनुमानगंज पुलिस के हत्थे लूट के बाइक के साथ पकड़ा गया। सूचना पर बिहार पुलिस हनुमानगंज थाने पहुंची व अपराधी को उसे सौपने की बात कही, परंतु हनुमानगंज थानाध्यक्ष अजय पटेल ने इनकार कर दिया और बिहार पुलिस बैरंग लौट गयी। इधर हनुमानगंज पुलिस अपराधी से पुछताछ के बाद उसकी अपराधिक इतिहास खंगालने के फिराक में थी, तभी अचानक भोर में लूटेरा पुलिस के मौजूदगी में चकमा देकर थाने से फरार हो गया इसके बाद हड़कंप मचा हुआ है। बिहार के रामनगर के एसडीपीओ नंद कुमार का कहना है कि लूट का अपराधी हनुमानगंज थाने में पकड़ा गया है। पुलिस टीम को लगाया गया था सीओ संदीप वर्मा ने कहा है कि प्रथम दृष्टया हनुमानगंज पुलिस की घोर लापरवाही सामने आई है। जांच कर उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट दी जाएगी ।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन