स्वास्थ्य जांचकर पांच बच्चों को इलाज के लिए आरबीएसके टीम ने किया रेफर
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
कुशीनगर: जनपद के कसया मे राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जिला चिकित्साधिकारी ड़ा0 सुरेश पटारिया के निर्देशन में आरबीएसके
के टीम द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसया में बच्चों का स्वास्थ्य जांच किया गया विभिन्न रोगों से ग्रसित 5 बच्चों को इलाज के लिये जिला अस्पताल रेफर किया गया सोमवार को सीएचसी प्रभारी डा0 मार्कण्डेय चतुर्वेदी की देख रेख में आरबीएसके
ए टीम प्रभारी डा0 संजय सिंह, डा0 आशुतोष तिवारी ने बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की। जिनमें से शिव पुरवा चक्करपटटी निवासी मुकेश मद्धेशिया व सुनैना की बच्ची अनन्या उम्र डेढ़ वर्ष काफी कमजोर पायी गयी। इसी क्रम में नगर के मथौली निवासी संगीता व राम निवास चौहान के दो बच्चे शिवम उम्र 10 वर्ष व सिन्की उम्र 9 वर्ष जिन्हें आँख से दिखाई नहीं देता है को पूर्ण रूप से जांच के लिए भेजा गया। प्राथमिक विद्यालय बजरंग पुर, सपहा की कक्षा 5 की छात्रा निशु के मुख उम्र 10 वर्ष की मुंह से आवाज साफ नहीं आती है को ईएनटी डिपार्टमेंट में जांच के लिये जिला चिकित्सालय भेजा गया। डा0 सिंह ने बताया कि सोमवार से शुक्रवार तक अभियान के तहत बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की जाती है।गभीर रूप से पीड़ित बच्चों का सीएचसी में शनिवार को ओपीडी में जांच व इलाज किया जाता है। इस दौरान वीरेंद्र कुमार, फिजियोथेरेपिस्ट अमजद अली, मीरा दुबे, विमलेश दुबे, प्रकाश, सौरव, राकेश, अनिता, सतीश आदि कर्मी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment