तेंदुवा के आगमन से ग्रामीणों में दहशत
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
कुशीनगर: नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के नौरंगिया और बरगहां के सरेह में शनिवार को तेंदुए की आहट से ग्रामीणों में दहशत का माहौल कायम हो गया है। अपने खेतों के तरफ जा रहे तीन लोगो ने दो तेंदआ को चहलकदमी करते हुवे देखा क्षेत्र में तेंदुआ की आगमन की खबर सारेआम होते ही हर तरफ दहशत का माहौल कायम हो गया है। डरे सहमे लोगों ने खेतो के तरफ जाना और काम करना बंद कर दिया है। वर्तमान समय की स्थिति यह है कि नौरंगिया बरगहां पिच मार्ग से हर कोई आने जाने भी डर रहा हैं। ग्रामीणों के द्वारा दिये गए सूचना पर स्थानीय थाना के पुलिसकर्मी, डायल 112 और वन विभाग की टीम सक्रिय हो गई है। शनिवार को स्थानीय थानाक्षेत्र के नौरंगिया और बरगहां के सरेह में दोपहर के दो बजे के करीब दो तेंदुआ दिखने की खबर तेजी से क्षेत्र में फैल गई। मौके पर मौजूद अमित शर्मा, अभिनेत कुशवाहा और लाल जी कुशवाहा ने बताया कि गन्ने के खेत से निकलकर दो तेंदुवा एक ही साथ कच्ची रास्ते से होते हुवे पूरब की तरफ जा रहे थे और इस रास्ते के अलावा अगल बगल के खेतों में भी उनके पदचिन्ह मिले है। वन रेंजर श्रीप्रकाश पाण्डेय ने बताया कि खेत में मिले पदचिह्नों की जांच की जा रही है। ग्रामीणों के साथ पुलिस और वन विभाग की टीम सरेह में लगातार कॉम्बिंग कर रही है। अगल बगल के ग्रामीणों को भी अकेले खेतो के तरफ न जाने का सख्त हिदायत दिया गया है।
Comments
Post a Comment