हैदराबाद कमाने गया युवक लापता

लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट 
कुशीनगर: नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के ग्राम सभा सेखुई, खजुरी बाजार निवासी 29 वर्षीय बृजेश गिरी पुत्र दया गिरी हैदराबाद से लगभग 12 दिन पूर्व अचानक लापता हो गया। परिजनों ने गांव के ही लोगों पर उसके अपहरण की आशंका जतायी है। हैदराबाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। युवक हैदराबाद में हाइड्रा चलाता था बृजेश गिरी के पिता दया गिरी ने बताया कि दस दिन पूर्व रात्रि लगभग 10 बजे पुरानी रंजिश को लेकर पट्टीदार व उनके रिश्तेदार मिलकर हैदराबाद से बृजेश को अज्ञान जगह पर ले गए और तभी से मेरे पुत्र का पता नहीं चल रहा कि वह कहां गायब कर दिया गया दिए गए सूचना के आधार पर हैदराबाद और कुशीनगर की पुलिस इस प्रकरण की जांच में जुटी हुई है।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन