हैदराबाद कमाने गया युवक लापता
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
कुशीनगर: नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के ग्राम सभा सेखुई, खजुरी बाजार निवासी 29 वर्षीय बृजेश गिरी पुत्र दया गिरी हैदराबाद से लगभग 12 दिन पूर्व अचानक लापता हो गया। परिजनों ने गांव के ही लोगों पर उसके अपहरण की आशंका जतायी है। हैदराबाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। युवक हैदराबाद में हाइड्रा चलाता था बृजेश गिरी के पिता दया गिरी ने बताया कि दस दिन पूर्व रात्रि लगभग 10 बजे पुरानी रंजिश को लेकर पट्टीदार व उनके रिश्तेदार मिलकर हैदराबाद से बृजेश को अज्ञान जगह पर ले गए और तभी से मेरे पुत्र का पता नहीं चल रहा कि वह कहां गायब कर दिया गया दिए गए सूचना के आधार पर हैदराबाद और कुशीनगर की पुलिस इस प्रकरण की जांच में जुटी हुई है।
Comments
Post a Comment