कुशीनगर में आई फ्लू के मरीज बढ़ने से कसया शहर में बढ़ी चश्मे की बिक्री
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
बचाव के लिए हर उम्र के लोग लगा रहे चश्मा
कुशीनगर: जिले में आई फ्लू के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बच्चों से लेकर हर उम्र के लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं। जनपद के सीएचसी हो या जिला अस्पताल यहां पहुंचने वाले अधिकतर मरीज आंखों की बीमारी से ग्रसित हैं। आई फ्लू बढ़ने से एक ओर जहां आई ड्रॉप की खपत बढ़ी है। दूसरी ओर चश्मा की बिक्री में भी इजाफा देखने को मिल रहा है। हर उम्र के लोग आंखों के बचाव के लिए तरजीह दे रहे हैं, जिससे चश्मा बेचने वालों का कारोबार भी बढ़ गया है। शहर के गोला बाजार स्थित दुकानदार विजय कुमार गुप्ता बताते हैं कि चश्मा की बिक्री अचानक से बढ़ गई है। इसकी वजह माल कम मिलने से कीमतों में भी इजाफा होना है। हालांकि गांव देहात में ज्यादा महंगे चश्मे नहीं बिक पाते हैं, लेकिन 60 रुपये से लेकर 300 रुपये तक के चश्मे उनके पास उपलब्ध हैं। दुकानदार विजय कुमार गुप्ता का कहना है आई फ्लू की वजह से चश्मा की बिक्री बढ़ी है। हालांकि गांवों में गोला बाजार मे महंगे चश्मों की अपेक्षा सस्ते चश्मे खूब बिक रहे हैं। इस अवसर पर विजय कुमार गुप्ता सभासद साबिर अली अरविंद मद्धेशिया सगीर अहमद महेश मद्धेशिया उपस्थित लोग रहे।
Comments
Post a Comment