नाम की रह गई है। नाली सड़क पर भरा पानी व कीचड़

लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट  
कुशीनगर: जनपद के विकास खंड नेबुआ नौरंगिया के ग्रामसभा मडार बिंदवलिया में पीडब्ल्यूडी के अंतर्गत क्रांति चौराहा पर बने हुए दोनों तरफ से नालियों का बुरा हाल है स्वच्छता के लिए भारी-भरकम बजट आने के साथ-साथ सफाई कर्मचारियों को तैनात किया गया है लेकिन चौराहा की हालत देख नहीं लगता कि जिम्मेदार सफाई को लेकर संजीदा है ऐसे में लोगों को से दुकानों घरों से निकलने के पहले गंदा पानी व कीचड़ का सामना करना पड़ता है जहां आज नई नई बीमारियां उत्पन्न हो रही है 
यही देन है कि सड़कों पर गंदा पानी जमा रहता है जिससे बैक्टीरिया उत्पन्न होती है और लोग बीमार पड़ते हैं यहां के ग्राम प्रधान या ग्राम पंचायत सचिव सफाई कर्मचारी की बड़ी लापरवाही के कारण बेहतर सड़क नालियों का लाभ लोगों को नहीं मिल पाता है सरकार लाखों करोड़ों रुपए खर्च करके जहां ग्राम पंचायतों में विकास का कार्य करती है लेकिन लापरवाह अधिकारियों के चलते विकास कार्य नहीं हो पाता है।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन