बनेगा जटहां बगहा पुल और आरसीसी रोड

लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट 
कुशीनगर: सांसद विजय कुमार दुबे ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जटहा बाजार क्षेत्र की जनता द्वारा लंबे अरसे से नारायणी नदी पर जटहां बगहा पुल निर्माण की मांग उठाई जा रही हैं यह मांग बड़ा काम और बड़ी टीपीकल कार्य हैं, इसे बनवाने के लिए लगा हूं पुल भी बनेगा उसका शिलान्यास भी करने का प्रयास करूँगा। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत कटाई भरपुरवा गांव के टोला हनुमानगंज से नहर तक आरसीसी सड़क का निर्माण कार्य भी जल्द शुरू होने वाला हैं।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन