अवैध बालू खनन जोरों पर
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
कुशीनगर: जनपद के थाना नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत अवैध बालू खनन जोरों पर नहीं आ रहे बाज बालू माफिया ऐसा ही मामला मलाही पट्टी घाट पर आए दिन बालू खनन जोरों पर है जबकि पूर्व में ही जिला खनन अधिकारी के द्वारा इसी क्षेत्र में कार्रवाई की गई थी उसके बात बालू माफियाओं में दहशत का माहौल बना हुआ था लेकिन कुछ बालू माफियाओं के ऊपर कार्यवाही का कोई डर नहीं है जबकि आए दिन लगातार अवैध बालू खनन जोरों पर है। और शासन प्रशांसन चुप्पी साधे हुए हैं। लगातार छोटी गंडक नदियों से बालू खनन जोरों से चल रहा है। आखिर सवाल उठता है। कि आखिर क्यों बालू माफियाओं के अंदर कार्रवाई कि डर नहीं है। आखिर किसकी संरक्षण में यह अवैध बालू खनन जोरों पर चल रहा है।
Comments
Post a Comment