स्कूली वाहन की ठोकर से ऑटो क्षतिग्रस्त
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
तहरीर देने के चार दिन बाद भी कोई कार्यवाही नही
कुशीनगर: नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के रायपुर खास के चन्दन बरवा गांव निवासी सुग्रीव गुप्ता पुत्र प्रेमचन्द गुप्ता ने स्थानीय थाने में तहरीर देकर स्कूल के वाहन के ठोकर से क्षतिग्रस्त हुवे ऑटो के मरम्मत कराने के लिए गुहार लगाया है।
पीड़ित के द्वारा दिये गए तहरीर के अनुसार शनिवार को दोपहर बाद सवारी को छोड़कर घर वापस आते समय नहर की पटरी पर क्षेत्र के ही एक स्कूल के बच्चों से भरी हुई वाहन अनियंत्रित होकर किनारे खड़ी हुई ऑटो से जा भिड़ी, जिससे ऑटो का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया घटना के समय ऑटो चालक सहित ऑटो में तीन यात्री सवार थे। किसी के भी हताहत होने की खबर नही है। वाहन चालक और विद्यालय प्रबन्धक ऑटो का मरम्मत कराने से मना कर दिए है। मौके पर डायल 112 को सूचना दिया गया, जिसने आवश्यक जानकारी लेने के बाद थाने में तहरीर देने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया तहरीर देने के तीन दिन बाद भी कोई कार्यवाही नही होने से ऑटो चालक परेशान है।
एक सवाल के जबाब में ऑटो चालक ने बताया कि बैंक से लोन लेकर ऑटो खरीदकर अपने परिवारजनो का जीविकोपार्जन करता हूं, पर ऑटो के क्षतिग्रस्त हो जाने से रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। नेबुआ नौरंगिया थानाध्यक्ष अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में है और इसकी जांच की जा रही है।
Comments
Post a Comment