शहीदों की नगरी शाहजहांपुर में बाइक यात्रा का किया गया आयोजन

एम. ए. हक 
बाइक यात्रा शहीदों की नगरी शाहजहांपुर में रामलीला ग्राउंड छावनी से चौराहे तक आयोजन किया गया 
सचिन सैनी ने बताया शहीदों की नगरी शाहजहांपुर की पावन धरती है शाहजहांपुर में युवा महोत्सव को लेकर 15 अगस्त के अपेक्षित रामलीला छावनी कैंट से टाउन हॉल होते हुए बाइक यात्रा का आयोजन किया गया  रजत मिश्रा ने बताया 77 वी 15 अगस्त की शुभकामनाएं दी वा हर वर्ष की तरह आगे भी यूं ही यात्रा निकलती रहेगी आशुतोष मिश्रा ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए राष्ट्रगान गाते हुए शहीदों को याद किया आदि लोग मौजूद रहे अमन पाल दिव्यांशु राणा सूरज ठाकुर  निर्वेश  अनमोल आदि लोग मोजुद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन