हत्या के प्रयास/लूट के मुकदमें में वांछित 50 हजार रु0 का इनामिया गिरफ्तार
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
कुशीनगर: दिनांक 05 सितंबर 2023 को जनपद के थाना नेबुआ नौरंगिया क्षेत्रान्तर्गत इनरहीं चौराहा के पास हत्या के प्रयास/लूट के मुकदमें में वांछित 50,000/- रु0 का इनामिया अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार किया गया पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री धवल जायसवाल के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज श्री संदीप वर्मा के नेतृत्व में अपराध व अपराधियो एंव वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 04.09.2023 की रात्रि में थाना नेबुआ नौरंगिया, कोतवाली पड़रौना व स्वाट टीम कुशीनगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना नेबुआ नौरंगिया क्षेत्रान्तर्गत इनरहीं चौराहा के पास चेकिंग की जा रही थी कि एक मोटर साइकिल आते दिखाई दी जिसको रोकने का प्रयास किया गया तो उसने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से गोली चलायी जवाबी प्रतिरक्षा में अभियुक्त हिमांशु यादव उर्फ गोविन्द यादव पुत्र रामचन्द्र यादव साकिन मिर्जापुर काझा थाना रानीपुर जनपद मऊ घायल हो गया जिसको गिरफ्तार कर लिया गया मुठभेड़ में थाना नेबुआ नौरंगिया के हे0का0 अरविन्द गिरि भी घायल हुए है। अभियुक्त व घायल हे0का0 को तत्काल जिला अस्पताल इलाज हेतु भेजा गया मौके/कब्जे से एक अदद अवैध पिस्टल 32 बोर 02 अदद खोखा कारतूस 32 बोर व 04 अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर व एक अदद मोटरसाइकिल हिरो सुपर स्प्लैण्डर बिना नम्बर की चेसिस नं0 MBLZAW177N9M51378 की बरामदगी की गयी बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर मु0अ0स0 375/2023 धारा 307 भादवि0 व 3/25 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। उल्लेखनीय है कि मु0अ0सं0 344/2023 धारा 307/392/504 भादवि0 थाना नेबुआ नौरंगिया में वांछित उक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु 50,000/- रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था।
आपराधिक इतिहास
1- मु0अ0सं0 145/2020 धारा 379/411 भादवि थाना सरायलखंसी, जनपद मऊ
2- मु0अ0सं0 300/2020 धारा 41/411/414/467/468/471 भादवि थाना दुल्लहपुर, जनपद गाजीपुर
3- मु0अ0सं0 121/2021 धारा 3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट थाना मरदह, जनपद गाजीपुर
4- मु0अ0सं0 332/2020 धारा 120बी/147/148/149/302 भादवि व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट थाना मरदह, जनपद गाजीपुर
5- मु0अ0सं0 763/2020 धारा 379/411 भादवि थाना सरायलखंसी, जनपद मऊ
6- मु0अ0सं0 142/2019 धारा 147/323/506 भादवि थाना रानीपुर, जनपद मऊ
7- मु0अ0सं0 344/2023 धारा 307/392/504/411 भादवि थाना नेबुआ नौरंगिया , जनपद मऊ
8- मु0अ0सं0 477/2022 धारा 147/148/149/302/34 भादवि व 3/25 आर्म्सएक्ट थाना कासिमाबाद, जनपद गाजीपुर
9- मु0अ0सं0-324/23 धारा 394 भादवि थाना रुद्रपुर जनपद देवरिया
10- मु0अ0सं0 339/23 धारा 392/504/506/411 भादवि थाना रुद्रपुर जनपद देवरिया
11- मु0अ0सं0 324/23 धारा 394/411/307 भादवि व 3/25 आर्म्सएक्ट थाना गौरीबाजार जनपद देवरिया
12- मु0अ0सं0 375/2023 धारा 307 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना नेबुआ नौरंगिया, जनपद कुशीनगर
घायल/गिरफ्तार अभियुक्त
1- हिमांशु यादव उर्फ गोविन्द यादव पुत्र रामचन्द्र यादव साकिन मिर्जापुर काझा थाना रानीपुर जनपद मऊ
बरामदगी का विवरण
1- एक अदद अवैध पिस्टल 32 बोर व दो अदद खोका कारतूस 32 बोर व चार अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर
2- एक अदद मोटरसाइकिल लूट की मोटर साइकिल सुपर स्प्लैण्डर बिना नं0 की चेसिस नं0 MBLZAW177N9M51378
3- जामा तलाशी का 350 रूपया नकद
गिरफ्तार करने वाली टीम
1. प्र0नि0 अतुल कुमार श्रीवास्तव थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर
2. प्र0नि0 राजप्रकाश सिंह कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर मय पुलिस टीम
3. स्वाट प्रभारी सुशील कुमार शुक्ला जनपद कुशीनगर मय पुलिस टीम
4. व0उ0नि0 राकेश कुमार यादव थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर
5. उ0नि0 विनायक यादव थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर
6. हे0का0 अरविन्द गिरी थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर
7. हे0का0 अमित शर्मा थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर
8. हे0का0 अखिलेश कुमार थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर
9. का0 धर्मेन्द्र यादव प्रथम थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर।
Comments
Post a Comment