बथूवारिया थाना परिसर में चेहल्लुम एव श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई
प्रमोद साह की रिपोर्ट
बिहार: पश्चिमी चंपारण बगहा दिनांक
03 सितम्बर 2023 को बथुवारिया
बगहा पुलिस जिला अंतर्गत बथुवारिया थाना परिसर में दिन रवि वार को 11:00 बजे दिन में चेहल्लुम एव श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई वही थानाध्यक्ष अमित कुमार पांडेय ने बताया कि चेहल्लुम एव श्री कृष्ण जन्माष्टमी में कोई जुलूस व डीजे बजा नही बज सकता है। अगर कोई व्यक्ति उलन्दन करेगा तो उसे कानूनी कार्रवाई की जायेगी। सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि चेहल्लुम के अवसर पर ताजिया जुलूस नही निकली जायेगी एव श्री कृष्ण जन्माष्टमी मिलजुल कर शांति पूर्ण भाई चारा सोहद्रपूर्ण वातावरण में मनाएंगे।वही जन प्रतिनिधि टेसरहिया बथुवारिया पंचायत के मुखिया सुधर्शन जी एव बि बि बनकटवा पंचायत के मुखिया दरोगा प्रसाद, तेसरहिया बथुवारिया पंचायत समिति अशोक साह, नुरहसन मिया, हीरा लाल यादव, सुकट साह, शम्भु साह पूर्व मुखिया सरपंच साहेब एव दर्जनों ग्रामीण मौजूद उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment