स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छ पर्यावरण जरूरी : अमित नारायण मिश्र

लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट 
स्वास्थ्यकर्मी अमित नारायण ने जन्मदिन पर किया पौधरोपण
नयी दिशा पर्यावरण सेवा संस्थान द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु चलाये जा रहे पौधरोपण संग जन्मोत्सव अभियान के क्रम में गुरुवार को हाटा विकास खंड के डुमरी चुरामनछपरा गांव निवासी अमित नारायण मिश्र, वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक, टीबी एंड चेस्ट विभाग, बी0आर0डी0 मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर ने बच्चों श्रद्धा व आदित्य के साथ पौधरोपण कर जन्मदिन मनाते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छ पर्यावरण जरूरी है। जिस प्रकार हम स्वयं को स्वस्थ रखने के लिए अपनी सफाई करते हैं उसी प्रकार अपने पर्यावरण को स्वस्थ रखने के लिए अधिकाधिक पौधरोपण करना होगा और प्रदूषण फैलाने वाली भौतिकवादी चीजों से दूरी बनानी होगी अमित नारायण ने टीबी की बीमारी के बारे में बताते हुए कहा कि सही जानकारी के अभाव के कारण इसके सम्बन्ध में बहुत सी भ्रांतियां है और लोग टीबी मरीजों से भेद भाव करते हैं। जबकि मात्र 6 माह तक दवाओं का नियमित सेवन और स्वस्थ जीवन शैली के साथ पोषण युक्त सामग्री का सेवन कर मरीज आसानी से टीबी मुक्त हो जा रहे। उन्होंने बताया कि सरकारी स्वास्थ केंद्रों पर दवाएं भी निःशुल्क है। बस मरीजों को झिझक छोड़नी है और समाज को मरीजों के प्रति अपने नजरिये में परिवर्तन लाना है।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन