तीन दिन से लापता बच्चे की सर कटी लाश मिलने पर क्षेत्र में मचा हड़कंप

संवाददाता - गणेश वर्मा
महाराजगंज जनपद के नगर पंचायत घुघली के वार्ड नंबर 10 के रहने वाले नंदकिशोर गौड़ के पुत्र चंदन गौड़ 14/09/2023  शाम 6:00 बजे से पता न चलने पर घर वाले ढूंढना शुरू कर दिए और घुघली चौकी पर लापता होने की खबर दी इसके पश्चात उसके तहरीर को संज्ञान में लेकर चौकी प्रभारी अवधेश सिंह छानबीन शुरू कर दिए इसके उपरांत आज दिनांक 17/09/2023 उसे बच्चों की लाश कोठीभार थाना अंतर्गत ग्राम सभा अहिरौली के सिवान में नदी के किनारे मिला इसकी सूचना गांव की एक व्यक्ति के बताने पर घुघली पुलिस मौके पर पहुंचकर लाश अपने कब्जे में लेकर अपराधियों को गिरफ्तार करके संसगंत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करके आगे की कार्यवाही में जुट गई है मौके पर एसपी० अतीश सिंह सी०ओ० अजय सिंह चौहान थाना अध्यक्ष नीरज राय चौकी प्रभारी अवधेश सिंह कांस्टेबल रजत प्रजापति मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन