घर से लापता हुवा बालक पडरौना में मिला

लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट 
नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के परसौनी गांव से लापता हुआ 14 वर्षीय बालक तीन दिन बाद पडरौना शहर के बावली चौक पर मिला। अचानक घर छोड़कर लापता हुए बालक की खोजबीन पुलिस और स्वजन दोनों कर रहे थे। कुछ जागरूक युवा भी सोशल मीडिया के माध्यम से बालक को ढूंढने की गुहार लगाये थे। स्थानीय गांव निवासी एक युवक जो रोजगार के सिलसिले में बाहर रहता है, वो अपने घर वापस आ रहा था। रविवार की रात साढ़े नौ बजे के करीब पडरौना शहर के बावली चौक पर स्थित एक दुकान पर वो मिठाई खरीदने के लिए गया। वो मिठाई लेकर जैसे ही वापस मुड़ा वो बालक उसे वही पर मिल गया। उसने उसके परिजनों को इसकी सूचना देते हुवे अपनी बातों में उलझाकर अपने साथ लेते आया। स्थानीय थाने से आवश्यक लिखापढ़ी करने के बाद पुलिस ने उसे उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया नेबुआ नौरंगिया थाना प्रभारी अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि लापता हुवा बालक मिल गया है। आवश्यक कागजी कार्यवाही पूरी करके सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन