प्रधानपति व रोजगार सेवक पर मनरेगा कार्यों में धन उगाही का आरोप

लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट 
कुशीनगर। जनपद के विकास खण्ड दुदही अंतर्गत ग्राम पंचायत जंगल लुअठहां के ग्रामीणों ने डीसी मनरेगा व डीएम और सीडीओ को संयुक्त रूप से शिकायती पत्र देकर रोजगार सेवक दीपक कुमार व प्रधान पति शंकर प्रसाद एवं प्रदीप कुमार के द्वारा मनरेगा के तहत व्यापक रूप से धनउगाही करने का आरोप लगाते हुए दोषियों के विरुद्ध के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए न्याय की मांग की गई है। उक्त विकासखंड अंतर्गत ग्राम सभा जंगल लुअठहां के ग्रामीणों ने दिए गए शिकायत पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया कि ग्रामसभा के प्रधान पति शंकर प्रसाद एवं पुत्र प्रदीप कुमार और रोजगार सेवक दीपक कुमार के द्वारा मनरेगा के मजदूरी एवं कार्य मे घोर अनियमितता की जा रही है तथा रोजगार सेवक के द्वारा जो भी मनरेगा से काम करवाया जाता है उसमे काम कोई और करता है और फोटो किसी और का खींचा जाता है और मजदूरी किसी और के खाते में भेजा जाता है। इसके साथ ही  ग्रामीणों ने बताया कि कुछ परियोजनाओं पर बिना काम कराये ही भुगतान करा लिया गया है। ग्रामीणों के बार-बार मना करने के बाद भी रोजगार सेवक एवं प्रधान पुत्र प्रदीप के द्वारा हमारे खाते में पैसा भेजवा कर हम लोगों के खाते से जबरन निकलवाया जाता है। मना करने पर प्रधान पति शंकर प्रसाद एवं रोजगार सेवक दीपक के द्वारा फर्जी मुकदमे मे फंसाने की धमकी दी जा रही है। उक्त के सम्बन्ध में 14 सितंबर 23 को भी शिकायती पत्र दिया गया था, जिसके तहत लोकपाल मनरेगा द्वारा मौके पर जांच करने गये थे लेकिन ग्रामीणों को न बुलाकर दोषियों से मिलीभगत कारण उक्त मामले मे लीपा पोती कर दी गयी हैं। जिससे ग्रामीणों को न्याय मिल पाना संभव नहीं है। ग्रामीणों द्वारा उक्त प्रकरण की जांच जिले स्तर के किसी सक्षम अधिकारी से कराकर दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही करने की मांग की गई। इस अवसर पर कृष्ण मोहन कमलावती फुलकलिया जिना सैबुन बब्लू जयनारायण हदीस आदि काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन