बगहा के डुमरिया में हुई तेज रफ्तार कार अनियत्रित गिरा गड्ढे में बाल बाल बचा चालक

प्रमोद साह की रिपोर्ट
बिहार: पश्चिमी चंपारण बगहा दिनांक 26 सितम्बर 2023 को बगहा बेतिया एन एच 727 के डुमरिया में हुई तेज रफ्तार कार अनियंत्रित गिरा गड्ढे में बाल बाल बचा सवारी बता दें कि आए दिन तेज रफ्तार के कारण हो रही दुर्घटनाओं का सील शीला लगातार जारी है। उसी क्रम में बगहा बेतिया एन एच 727 के डुमरिया में अनियत्रि कार सड़क छोड़ गड्ढे में जा गिरा गनीमत रही कि सड़क पर कोई अन्य सवारी नही थी वर्ना बड़ी दुर्घटना हो सकती थी वही देखते ही देखते स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। कार में सवार सुरक्षित बताए जा रहे हैं। वही गाड़ी  रजिस्ट्रेशन नंबर बि आर 22 बी ड़ी 3457 हैं। जो बगहा की तरफ जा रही थी कि अचानक अनियत्रीत होकर गड्ढे में जा गिरा।

Comments

Popular posts from this blog

राजकुमार साहनी को गन्ना वाली ट्राले ने कुचला मौके पर हुई मौत

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

हत्या के मामले में तीन महिला व तीन पुरुष सहित 06 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार