धूमधाम से मना ईद मिला दुउन न्नबी
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
जनपद कुशीनगर में इस्लामधर्म के संस्थापक पैगम्बर हज़रत मुहम्मद साहब के जन्मदिवस पर थाना नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के ग्राम सभा मडार बिंदवलिया में जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया बाजा-गाजा और झंडा-पताका के साथ सरकार की आमद मरहब्बा, नारे तकबीर आदि नारा लगाते सैकड़ों मुस्लिम धर्मावलंबी शामिल हुए यह जुलुस नौका टोला से शुरू होकर मेन रोड, क्रांति चौराहा होते हुए मलाही पट्टी आई वहां फातेहा खानी के बाद जुलूसबड़वा टोला में समाप्त हुआ। जुलूस के साथ चल रहे खान-ए-काबा तथा रौजा-ए-मुहम्मद का बनाया गया प्रतिरूप आकर्षण का केंद्र रहा जुलूस में ग्राम प्रधान रविंद्र यादव मयंक मालवीय मौलाना याकूब अली, ईशरहीम, मुलुकद्दीन, हारून, मुबीन अंसारी, मंयक मालवीय, रविन्द्र यादव, साबिर अहमद, मोहन, नूर अदा, नूर मोहम्मद, नूरहोदा
आदि लोगो के साथ पुलिस प्रशासन मौजूद रहीं गांव के सैकड़ों मुस्लिम धर्मावलंबी शामिल थे
Comments
Post a Comment