आग लगने से दो मवेशियों की जल कर हुआ बुरा हाल
जनपद कुशीनगर के ब्लॉक नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत ग्राम सभा मड़ार बिन्दवलिया के टोला लगड़ी निवासी हरिंदर कुशवाहा पुत्र लाल जी कुशवाहा का घर अचानक 9-30 बजे रात्रि लगी आग से एक भैस व एक पड़वा बुरी तरह जल चुके हैं उसी रात को मवेशी डॉक्टर द्वारा दोनों मवेशियों को सुई दवाई की गई है लेकिन मामला गंभीर दिखाई दे रहा है साथ ही साथ देवेन्द्र व महेंद्र का भी झोपड़ी जली हुई है हरिन्द्र के घर में कुछ खाने पीने की सामग्रीया वर्तन नहीं बची है मौके के राजस्व विभाग के अधिकारी श्री राम चन्द्र लेखपाल द्वारा आग लगी का निरीक्षण किया जा रहा था पत्रकरो ने लेखपाल से बात चीत में बतायें की इन लोगों को आहेतुक सहायता उपलब्ध कराया जाएगा।
Comments
Post a Comment