हाईकोर्ट के आदेश पर खोला आ गया सील अस्पताल

लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट 
कुशीनगर54 नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के कोटवा बाजार स्थित खुशी हास्पिटल को पांच अप्रैल को अपर सीएमओ डा० रामदास कुशवाहा ने सील कर दिया था। औचक हुवे इस कार्यवाही के बाद अस्पताल संचालक राजू श्रीवास्तव ने साक्ष्य लेकर सीएमओ कार्यालय गए थे, लेकिन कोई न कोई खामियां बताकर सील नहीं खोला जा रहा था। अधिकारियों से शिकायत करते-करते थक हारकर हाईकोर्ट की शरण में चले गए। इस मामले की सुनवाई के बाद कोर्ट ने सील अस्पताल को खोलने का आदेश दे दिया। सोमवार को नेबुआ नौरंगिया सीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा० राजनीश श्रीवास्तव मय टीम के साथ मौके पर पहुंचकर अपनी देखरेख में अस्पताल का सील खोल दिया। उन्होंने कुछ आवश्यक कागजी कार्यवाही पूरी होने के उपरांत ही अस्पताल संचालन करने को कहा है।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन