छोटी नदी में हो रही है अबैध बालू खनन एक नाव तोड़ी गयी

लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट 
जनपद कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के मड़ार विन्दवलिया दुर्गा टोला के पास से बहने वाली छोटी गंडक नदी के घाट पर अवैध बालू के खनन की सूचना पर शनिवार को करीब 4 बजे नायब तहसीलदार पडरौना और नेबुआ नौरंगिया थाने के इंस्पेक्टर मयफोर्स पहुंचे और नाव को तोड़वाया शनिवार को दोपहर बाद महाराजगंज सदर एसडीएम व सीओ सदर नदी उस पर  दुर्गा टोला के सामने पहुँचे और नाव को पकड़कर महाराजगंज प्रशासन द्वारा कुशीनगर प्रशासन को सूचना दिए सूचना पर पहुंचे पडरौना तहसील के नायब तहसीलदार विशाल त्रिपाठी और नेबुआ नौरंगिया के इंस्पेक्टर अतुल श्रीवास्तव मय फोर्स पहुंकर नाव को तोड़वा दिए। संदेह के आधार पर नदी के घाट से लगभग एक किमी दूर खड़ी जेसीबी और दो ट्राली को अपने साथ थाने लेते गए।बताते चले की दो दिन पूर्व घुघुली मे बालू के अवैध कारोबारियों के दो गुटों मे दिन मे ही भयंकर मारपीट हुई थी जिसमे पुलिस द्वारा छः नामजद और एक अज्ञात के विरुद्ध मुक़ददमा दर्ज किया गया था। वहीँ मड़ार विन्दवलिया के ग्राम प्रधान रविन्द्र यादव का कहना है कि मेरे द्वारा ही कुछ सड़को के गड्ढों को भरने के लिए जेसीबी को लगाया गया था।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन