शराब के झगड़े में चली गई विवेक पासवान की जान

लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट 
जनपद महराजगंज के थाना घुघली के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बिरैचा निवासी विवेक पासवान पुत्र गणेश पासवान  पूना में रहकर मजदूरी करता था बताया जा रहा है की अपने छह मित्रो के साथ रहता था और यह सभी फर्श बिछाने का कार्य करते थे सूचना के अनुसार सुबह की तरह कार्य करने गए थे और शाम तक कार्य करने के बाद ठेकदार से वेतन लिए और सभी अपने निवास पर चले गए और सभी लोगो ने मिलकर भोजन बनाने गए उस वक्त दो सिर्फ दो ही लोग कमरे में थे उसके बाद चार लोग बाहर बैठे थे और अपने में लड़ाई झगड़ा कर रहे थे आवाज सुनने के बाद जब चारो लोग रूम से बाहर आए तो देखा की दिनेश यादव बिबेक पासवान को जमीन पर गिरा रहा है और लात घुसा मार रहा है और जब चारो लोग  झगड़ा khtm करने के लिए गए तो उन्हे भी मारने पीटने के लिए दौडाने लगा एक ब्यिक्त बगल में कुछ लोगों को बुलाने गया लेकिन कोई नही आया जब तक वह व्यक्ति वापस आया तो देखा कि विवेक पासवान के ऊपर पत्थर से चार पांच बार उसके सर पे वार कर दिया जब सूचना  ठेकेदार को मिली तो आया आनन फानन में विवेक पासवान को मेडिकल ले गया डॉक्टरों ने विवेक पासवान को मृत्यु घोषित कर दिऐ इसकी सूचना उन पांचों लोगों में एक आदमी विवेक पासवान के घर दिया घर से तीन लोगो को भेजा गया यह घटना 04-09-2023कीरात्री 12.30बजे की है ठिकेदार शिव कुमार घनश्याम द्वारा एफआईआर कराई गयी इसमें मेन मुल्जिम दिनेश यादव बस्ती जिले के रहने वाले है इनके नाम से 302धारा लिखा गया कल शाम को शव घर आ गया लाश की दाह संस्कार कर दिया गया वहां रहने वाले बस्ती जिले के पांच लोग थे जिनका नाम दिनेश यादव, महेंद्र,प्रभु नाथ,काशाद,आबिद व मृतक विवेक पासवान जो ग्राम सभा विरैचा,थाना घुघली जनपद महराजगंज का रहने वाला था पोस्ट माडम के तहत मुकदमा दर्ज है।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन