थाना तरया सुजान पुलिस व जिला खनन अधिकारी की संयुक्त कार्यवाही के दौरान खनिज(बालू) लदे 02 अदद ट्रक को किया गया सीज/चालान

लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
कुशीनगर: दिनांक 27 अक्टूबर 2023 को थाना तरया सुजान पुलिस व जिला खनन अधिकारी की संयुक्त कार्यवाही के दौरान खनिज(बालू) लदे 02 अदद ट्रक को किया गया सीज/चालान पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री धवल जायसवाल के निर्देशन व श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज के कुशल नेतृत्व में अवैध खनन की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 27.10.2023 को प्रभारी निरीक्षक तरयासुजान मय टीम व जिला खनन अधिकारी की संयुक्त टीम द्वारा चेंकिग के दौरान कुल 02 अदद ट्रक जिसमें बालू लदा था जिसका खनन सें संबंधित वैध प्रपत्र नही थे का सीज/चालान कर अन्य विभागो से सम्पर्क कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है
चालान किये गये वाहनों का विवरण
1. वाहन ट्रक संख्या UP 53 FT 4917
2. वाहन ट्रक संख्या UP 53 ET 9595
कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक अमित शर्मा थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर मय टीम
2. जिला खनन अधिकारी अभिषेक सिंह जनपद कुशीनगर मय टीम।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन