न्याय न मिलने पर 1नवम्बर से पुनः आमरण अनशन पर बैठेगी पीड़िता

लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के पिपरा बुजुर्ग निवासिनी एक पीड़िता जिम्मेदारो की अनदेखी तथा एसडीएम पडरौना के आश्वासन के बावजूद भी दिए गए समय तक कोई सकारात्मक पहल न हो पाने की स्थिति में अपने काश्तकारी की भूमि पर कब्जा हेतु पुनः 1 नवम्बर से आमरण अनशन पर बैठने हेतु जिलाधिकारी कुशीनगर को प्रार्थना पत्र सौंपा है। उक्त गांव निवासिनी तरिकुन निशा की काश्तकारी की भूमि पर बगल  गांव के एक दबंग पूर्व ग्राम प्रधान द्वारा कब्जा कर लिया गया है।जिसके सन्दर्भ में पीड़िता हर जिम्मेदार के चौकठ पर माथा टेक अपनी भूमि पर कब्जा हेतु गुहार लगाई लेकिन नतीजा सिफर ही रहा थकहार कर पीड़िता 18 सितम्बर को  आमरण अनशन पर बैठी जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुचे एसडीसीम ने शीघ्र ही मामले के निस्तारण का  लिखित आश्वासन दे अनशन समाप्त कराया।लेकिन एसडीएम द्वारा दिये गए समय से भी अधिक समय बीत जाने पर भी कोई कार्यवाई न होने से छुब्ध पीड़ित आगामी 1 नवम्बर से पुनः दुबारा आमरण अनशन पर बैठने हेतु जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिया है।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन