मुख्यमंत्री जी द्वारा गोरखपुर में 22 अक्टूबर को बृहद रोजगार मेले का शुभारंभ

एम. ए. हक 
सौ से अधिक कंपनियां 15,000 से अधिक पदों पर करेंगी भर्तियां
जनपद के इच्छुक युवा भी करें मेले में प्रतिभाग* 
कुशीनगर: दिनांक 19 अक्टूबर 2023 को जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि दिनांक-22.10.2023 को एक दिवसीय वृहद रोजगार मेला एवं कौशल कुम्भ का आयोजन मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्व विद्यालय, गोरखपुर के परिसर में किया जाना प्रस्तावित है। उक्त रोजगार मेले का शुभारम्भ मा० मुख्यमंत्री, उ०प्र० सरकार के कर कमलों द्वारा आयोजित किया जायेगा उन्होंने बताया कि उक्त रोजगार मेले में विभिन्न क्षेत्रों के 100 से अधिक नियोक्ता कम्पनियों द्वारा लगभग 15,000 रिक्तियों के साथ प्रतिभाग किया जायेगा, जिसमें कुशल एवं अकुशल सभी क्षेत्रों के पात्र बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार प्राप्त करने का एक सुनहरा अवसर है, जिसमे हाईस्कूल, इण्टर, स्नातक, परास्नातक, एम0बी0एम0, कौशल विकास मिशन प्रशिक्षित अभ्यर्थी, आई०टी०आई०, पालिटेक्निक इत्यादि उत्तीर्ण अभ्यर्थी अपने समस्त दस्तावेजों के साथ वृहद रोजगार मेले में सम्मिलित होकर निजी क्षेत्र में रोजगार प्राप्त कर सकते है। जिला सेवायोजन अधिकारी ने जनपद के समस्त बेरोजगार अभ्यर्थियों से अपील किया है कि दिनांक-22 अक्टूबर, 2023 को प्रातः 09.00 बजे से मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्व विद्यालय, देवरिया रोड, गोरखपुर के परिसर में अपने बायोडाटा, समस्त शैक्षणिक अभिलेख, आधार कार्ड, फोटो इत्यादि दस्तावेज के साथ उक्त रोजगार मेले में ससमय प्रतिभाग करें।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन