25 बर्ष पहले हुए समझौता को नही मानते राम नरेश के घर वाले

नित्यानंद की रिपोर्ट:
जनपद कुशीनगर के ब्लॉक नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत ग्राम सभा मंडार बिन्दवलिया के नौका टोला में रास्ते के विवाद को लेकर तत्कालीन ग्राम प्रधान श्रीमती दुलारी देवी द्वारा समझौता कराया गया था जिसमें सुदामा रामनरेश नगई द्वारा समझौता इस प्रकार हुआ था कि डेढ़ हाथ सुदामा व डेढ़ हाथ रामनरेश द्वारा रास्ता दिया गया था आज के डेट में रामनरेश के पुत्र पूजन व उनके परिवार जनों द्वारा नही माना जा रहा है उस रास्ते में पूजन अपना दीवार चलाने जा रहे है इसी मेंटर को लेकर पूजन मुख्यमंत्री के वहां गये थे अगर पूजन रास्ता नही देते हैं तो नग ई के परिवार जन घर से बाहर नही निकल सकते है जो न्याय हित में उचित नही है इस विवाद को देखते हुए दिनांक 13-10-2023 को ग्राम प्रधान रविन्द्र यादव और कुछ संभ्रांत लोगों द्वारा बैठक की गयी थी लेकिन राम नरेश के परिवार जनों द्वारा पंचायत को मानने को तैयार नहीं है।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन