मंडार बिन्दवलिया में निकाल गया कलश यात्रा
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
जनपद कुशीनगर के विकास खंड नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत ग्राम सभा मंडार बिन्दवलिया में आज दिनांक 13-10-2023को ग्राम प्रधान व एड़ियों पंचायत के द्धारा पंचायत भवन से लेकर ब्लॉक तक कलश यात्रा गांजा बाजा व धूमधाम से निकाला गया लोगो ने चढ बढ़ कर भाग लिया गया मेरा माटी मेरा देश के तहत घर घर से मिट्टी लेकर ब्लॉक संसाधन केंद्र पर पहुंच कर शोभा बढ़ाया गया तथा देश को संबोधित किया गया।
Comments
Post a Comment