नशे के हालत में सोनू गोड़ अपनी ही बाइक से गिरे हालत गंभीर
लोरिक यादव की रिपोर्ट
कुशीनगर: जनपद के भुजौली बाजार थाना खड्डा के रहने वाला सोनू गोड पुत्र शंकर गोड उम्र 28 वर्ष वह अपनी बाइक up 57 AU 4086 एचएफ डीलक्स है। वह नेबुआ रायगंज से खड्डा की तरफ जा रहा था तब तक नेबुआ रायगंज में वह अपने आप बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया है। पता लगाने पर वह बहुत ही ज्यादा शराब पिया था।
Comments
Post a Comment