विधायकगण के साथ जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की उपस्थिति में आरडीएसएस की बैठक हुई संपन्न

एम. ए. हक 
कुशीनगर: मा0 विधायक हाटा मोहन वर्मा, मा0 विधायक फाजिलनगर सुरेंद्र सिंह कुशवाहा, मा0 विधायक प्रतिनिधि की उपस्थिति में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने आज रिवैंप्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम आरडीएसएस की समीक्षा बैठक कलक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई बैठक में माननीय विधायक फाजिलनगर सुरेंद्र सिंह कुशवाहा, व विधायक प्रतिनिधि रामकोला द्वारा अपने- अपने विधान सभा क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालयों के उपर से गुजर रहे एलटी लाइंस, 11 केवी,33 केवी की तारों के बारे में अवगत कराया, जिसपर जिलाधिकारी द्वारा तत्काल सभी विधान सभा क्षेत्रों में प्राथमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के उपर जा रहे तारों का टीम बनाकर सर्वे कराने सहित एस्टीमेट तैयार करा कर  प्रस्तुत करने हेतु संबंधित अधि0 अभि0 विद्युत को निर्देशित किया। मा0 विधायक हाटा मोहन वर्मा ने जर्जर तारों की समस्या से अवगत कराया , जिसपर जिलाधिकारी ने कहा की जर्जर तारों को बदलना अत्यंत आवश्यक है। अतः इसे एक्सइएन विद्युत बदलवाना सुनिश्चित करें तत्पश्चात जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण जनपद में चल रही विद्युत आपूर्ति व विद्युत अस्थिरता (फ्लक्चुएशन) तथा ट्रांसफार्मर के बदलने की अवधि के संबंध में अधिशासी अभियंता विद्युत निगम, ए. ई.,अवर अभियंता से पूछताछ की। ट्रांसफार्मर के बदलने  की धीमी कार्यशैली पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा की 24 से 48 घंटे के अंदर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आपसी विभागीय समन्वय स्थापित कर ट्रांसफार्मर बदलना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधि0 अभि0 पडरौना पर विद्युत अस्थिरता (फ्लक्चुएशन) पर  नाराजगी व्यक्त की और इसे शीघ्र ठीक कराने हेतु निर्देशित किया।उन्होंने धार्मिक स्थलों पर बिजली व्यस्थता सुनिश्चित करने हेतु सभी एसडीओ और ए0 ई0 को निर्देशित किया इस अवसर पर मा विधायक सदर प्रतिनिधि मुकेश गुप्ता, मा विधायक कसया प्रतिनिधि, अन्य जनप्रतिनिधि गण सहित संबंधित एस.डी.ओ.,ए.ई. ,जे.ई. आदि उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन