महात्मा गांधी जयंती पर चित्र कला को प्रदर्शित किया गया

लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
भैसही विद्यालय पर बच्चों ने कला कौशल दिखाया 
कसया कुशीनगर महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर प्राथमिक विद्यालय भैसही में सोमवार को एआर एपी मोहम्मद सुफियान आरफी के देख रेख में महात्मा  गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया इस दौरान एआरएपी मोहम्मद सुफियान आरफी के देख रेख में बिधालय के छात्र छात्राओं  द्वारा स्वच्छता जागरुकता सम्बंधित चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित किया गया और बच्चों को स्वच्छता अभियान के लिए संकल्प दिलाया गया और बच्चों द्वारा स्वच्छता अभियान के लिए गति बिधि के द्वारा संकल्प बृक्ष को दिखाया गया और बच्चों को अपने गांव को स्वच्छ रखने के लिए महात्मा गांधी जयंती पर बापू को स्वचछाजलि दिया गया और संकल्प लिया गया इस दौरान एआरएपी मोहम्मद सुफियान आरफी द्वारा स्वच्छता पर चित्र कला को बनाने वाले सफल छात्रों को पुरस्कृत किया गया इस दौरान प्रभारी प्रधानाध्यापिका रीना मल्ल  सहायक अध्यापक सोनी सेठ, आनंद मिश्र, शिक्षा मित्र कांति वर्मा, रिजवानुल्लाह अंसारी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री अनीता यादव, सुनीता राय आदि मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन