शिक्षक/शिक्षामित्र उत्थान समिति के प्रदेश कार्यकारणी के निर्देश के क्रम में की गई बैठक
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
कुशीनगर: दिनाक़ 22-10-2023 को शिक्षक/शिक्षामित्र उत्थान समिति कुशीनगर के बुधापार्क में प्रदेश कार्यकारणी के निर्देश के क्रम में बैठक आहूत की गई,जिलाध्यक्ष मनोज कुमार द्विवेदी ने बैठक में संघठन द्वारा यूपी के प्रशिक्षित टेट,सी टेट उत्तीर्ण शिक्षामित्रों के भविष्य सरक्षण के लिए संघठन द्वारा किया जाने वाले प्रयास पर प्रकाश डाला, रमेश यादव जी, प्रताप नारायण मिश्र जी, मनोज मिश्र ने संघठन द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका के संबंध मे विचार व्यक्त किए,वही संघठन के जिला महामंत्री राजकुमार पाण्डेय जी ने संघठन द्वारा हायर वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल जी द्वारा बहस कर पीड़ित यूपी के टेट उत्तीर्ण sm को न्याय दिलाने की बात कही,प्रदेश अध्यक्ष श्री गुड्डू सिंह जी ने फोन द्वारा बैठक को संबोधित किया गया और बैठक में उपस्थित शिक्षामित्रों के प्रश्नों का जवाब दिया और जीत के लिए आश्वस्त किया मनोज द्विवेदी ने कहा की टीम पूरी ईमानदारी से कार्य कर रही है, शासन से लेकर न्यायालय तक अपनी पीड़ा पहुंचा रही है और न्याय की गुहार लगा रही है,हमे पूर्ण विश्वास है कि लोकप्रिय सरकार और सर्वोच्च न्यायालय से हमे न्याय जरूर मिलेगा बैठक में निम्नलिखित शिक्षामित्र प्रतिभाग किए,मनोज कुमार द्विवेदी, जिलाध्यक्ष, राजकुमार पाण्डेय, महामंत्री, अमीरूल हसन, रामेशयादव, प्रताप नारायण मिश्र, मनोज मिश्र, रमेश चंद्र, विश्वनाथ वर्मा, अवधेश मणि त्रिपाठी,रूपेश कुमार,मनोज कुमार सिंह ,शिवलालयादव, प्रभु यादव, भारत यादव आदि ने अपनी बात रखी।
Comments
Post a Comment