बाल विकास परियोजना नेबुआ नौरंगिया पर जिला कार्यक्रम अधिकारी ने की बैठक
मुसैयद अली की रिपोर्ट
जनपद कुशीनगर के ब्लॉक नेबुआ नौरंगिया के बाल विकास परियोजना में जिला कार्यक्रम अधिकारी शैलेंद्र कुमार राय ने आज दिनांक 26-10-2023को एक आवश्यक बैठक की जिसमें पोषण टैकर और लम्बाई वजन टी0एच0आर0 होम विजिट एवं लाभार्थियों का आधार कार्ड और मोबाइल वेरीफाई के बारे में बताया गया तथा प्रभारी सी0डी0पी0ओ0 सीता देवी मुख्य सेविका सुमित्रा श्रीवास्तव व सेक्टर लीडर शबनम खातून, प्रेम शीला मिश्रा, गायत्री देवी, विमला श्रीवास्तव,मीना देवी, अर्चना देवी,निलीमा सिंह, प्रियंका द्धिवेदी,संगीता तिवारी, सिंगारी देवी व विन्दू देवी आदि आगनबाडी कार्यकत्री उपस्थित रही।
Comments
Post a Comment