संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर झूला पॉलिटेक्निक का छात्र
एम. ए. हक
उत्तर प्रदेश: हंडिया। प्रयागराज। कस्बा स्थित एक लाज में संदिग्ध परिस्थितियों में पॉलीटेक्निक का छात्र फांसी पर लटक गया। सूचना पर पहुंची हंडिया पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला बताया जाता है कि कुशीनगर जिले के थाना निबैया के परसोनी गांव निवासी निखिल मधेसिया पुत्र परशुराम मधेशिया हंडिया पॉलीटेक्निक द्वितीय वर्ष में प्रथम सेमेस्टर का छात्र था। वह हंडिया स्टेशन रोड पर मौजूद एक लाज में रहकर पढ़ाई करता था बुधवार के दिन काफी देर तक जब छात्र कमरे के बाहर नहीं निकला तो पड़ोस में रह रहे छात्रों ने उसका दरवाज खटखटाया जवाब ना मिलने पर किसी अनहोनी की आशंका के चलते छात्रों द्वारा घटना की जानकारी हंडिया पुलिस को दी मौक़े पर पहुंची हंडिया पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़ा कमरे के अन्दर निखिल छत के चुले में रस्सी के सहारे फांसी पर झूल रहा था आवश्यक कार्यवाई के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
Comments
Post a Comment