विधवा की जमीन पर दबंगों ने किया कब्जा

लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट 
जनपद कुशीनगर के खड्डा के महाराणा प्रताप चौक के निकट अनुसूचित जाति की विधवा के जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है।शिकायत करने पर अब वृद्धा को हत्या की धमकी दे रहे हैं। खड्डा कस्बे के अंबेडकर नगर मुहल्ले की रहने वाली विधवा शांति देवी ने बताया कि कई साल पहले पति की मृत्यु हो गई है,एक पुत्र है जो मानसिक रूप से कमजोर है। कस्बा के महाराणा प्रताप चौक के पास उसकी जमीन है जिस पर उसके पट्टीदार किशोर पुत्र जगदेव,उमेश पुत्र किशोर इत्यादि ने जबरन झोपड़ी बनाकर कब्जा कर लिया है। जमीन पर जाने पर मारने के लिए दौड़ते हैं।अनेकों बार स्थानीय पुलिस एवं तहसील प्रशासन के चक्कर काटने के बाद भी न्याय मिलता न देख लाचार हो इस बाबत दिनांक 7अक्टूबर को खड्डा तहसील में आयोजित तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र दिया था जिसके बाद खड्डा थाने में पुलिस एवं नगर के संभ्रांत व्यक्तियों के मौजूदगी में समझौता हुआ जिसमें यह तय हुआ कि दिनाँक 13अक्टूबर 2023 तक जमीन को खाली कर देंगे लेकिन अभी तक दबंगों ने कब्जा नहीं हटाया है।
वहीं दूसरी तरफ किशोर पुत्र जगदेव व उमेश पुत्र किशोर द्वारा बिहार से अपने अपराधी किस्म के रिश्तेदारों को बुलवा कर मुझे और मेरे पुत्र को जान से मारने की धमकी दिया जा रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन