Posts

Showing posts from November, 2023

अनुराग यादव द्वारा शाहजहाॅंपुर जिले पर शोध कार्य सौपा गया

Image
एम. ए. हक  शाहजहांपुर: भारतीय राजनीति में शाहजहाँपुर की भूमिका' नामक एक अभूतपूर्व शोध परियोजना में, उत्तर प्रदेश के शाहजहाँपुर के जीएफ कॉलेज के समर्पित छात्र अनुराग यादव द्वारा शहर के ऐतिहासिक और राजनीतिक आयामों पर प्रकाश डालते हैं हुये दिनांक 23 तारीख गुरुवार को एक शोध कार्य काॅलेज प्राचार्य डॉ मोहम्मद तारिक को जीएफ काॅलेज के नाम सौंपा गया जीएफ कॉलेज के राजनीति विज्ञान विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. रईस अहमद के मार्गदर्शन में, अनुराग यादव का जिले की शासन-प्रशासन मे योगदान पर व्यापक विश्लेषण मुगल काल से लेकर समकालीन समय तक फैला हुआ है, जो भारतीय राजनीति में शाहजहाँपुर के महत्वपूर्ण योगदान एंव महत्व पर प्रकाश डालता है। अपने अनुकरणीय लेखन कौशल के लिए प्रशंसा प्राप्त करने के बाद, अनुराग यादव का नवीनतम शोध जीएफ कॉलेज की शैक्षणिक प्रतिष्ठा को बढ़ाता है, अनुराग यादव के शोध की सराहना करते हुए डॉ. रईस अहमद, डॉ. राजवीर सिंह, डॉ. शाह, अधिवक्ता शत्रुघ्न श्रीवास्तव, युवा प्रतिनिधि अंशुल बाल्मीकि, अनीस रज़ा, फ़िरोज़ रज़ा, मोहम्मद आकिब सिद्दीकी और अन्य गणमान्य व्यक्ति इसके महत्व को पहचा...

एकादशी के शुभ अवसर पर श्रीराम जानकी मंदिर परिसर मे हुआ विराट कुश्ती का आयोजन

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट  जनपद कुशीनगर पिपरा बाजार के श्री राम जानकी मन्दिर परिसर में शुक्रवार को मेला व विराट कुश्ती का आयोजन हुआ। कुश्ती कला हमारे देश की पुरातन खेल विधा है इसे जीवंत रखने के लिए ग्रामीण स्तर पर इस प्रकार के आयोजन होते रहने चाहिए ऐसे आयोजनों से ग्रामीण प्रतिभाओं को भी निखरने का मौका मिलता है। देश व प्रदेश की योगी सरकार खेल तथा खिलाड़ियों के लिए काम कर रही है व उन्हें हर ओर से सुबिधा मिल रही है,। आज हमारे देश के खिलाड़ी विश्व स्तर पर अपना परचम लहरा रहे है उक्त बातें विकास खण्ड विशुनपुरा के पिपरा बजार में एकादशी के अवसर पर अयोजित दंगल के दौरान बतौर मुख्य अतिथि सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कही उक्त दंगल का शुभारम्भ मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों द्वारा पहलवानों का हाथ मिलवाकर कराया।उक्त दंगल को विशिष्ट अतिथि पुर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल, पुर्व ब्लाक प्रमुख विक्रमा यादव ने भी संबोधित किया।उक्त दंगल में कुल लगभग 30 जोड़ से अधिक पहलवानों ने अपने दावपेच आजमाए जिसमे आत्मा भैसया ने आयूष कमासी, मोहम्मद देवतहा ने प्रदीप कमासी को गोलू बिरईठ ने मोनू ...

छात्रों ने समझी पानी की कीमत, लैब पहुंचकर खुद जांची गुणवत्ता

Image
एम. ए. हक  कुशीनगर में नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग की अनूठी पहल जल जीवन मिशन की ओर से "जल ज्ञान यात्रा" का हुआ आयोजन। छात्रों ने देखी हर घर जल योजना से बदलते गांव की तस्‍वीर। स्कूली छात्र छात्राओं ने परसौनी कलां स्थित जल निगम लैब पहुंचकर जांची पानी की गुणवत्ता। छात्रों ने किया पिपरासी पेयजल योजना और हर घर जल गांव का किया भ्रमण। कुशीनगर: दिनांक 23 नवम्बर 2023 को मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, के साथ परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण जगदीश त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी कल्पना मिश्रा, जल निगम (ग्रामीण) के अधिशासी अभियंता अनुराग गौतम, बेसिक शिक्षा अधिकारी राम जियावन मौर्य द्वारा आज विकास भवन से हरी झंडी दिखाकर जल ज्ञान यात्रा को रवाना किया विभिन्न सरकारी प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों से पहुंचे छात्र छात्राओं को सबसे पहले परसौनी कलां स्थित जल निगम (ग्रामीण) की प्रयोगशाला ले जाया गया, जहां उनको जल नमूनों की जांच करके दिखाई गई स्कूली बच्चों ने भी अपने हाथों से पानी गुणवत्ता की जांच की उनके लिए यह अनुभव एकदम नया रहा...

जल जीवन मिशन के तहत वेड इम्पार्ट नेचुरल सोसाइटी, गोरखपुर के टीम द्वारा स्कूली छात्रों को जल की महत्व को अवगत कराया

Image
एम. ए. हक  कुशीनगर: जल जीवन मिशन के तहत स्कूली छात्रों को जल जीवन मिशन परियोजना की बारीकियां को जानने और पानी के महत्व से अवगत कराते हुए जल संरक्षण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जल ज्ञान यात्रा को श्री अशद सिद्दीकी, (नोडल जल ज्ञान यात्रा- कुशीनगर) राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन, लखनऊ,श्री जगदीश त्रिपाठी, परियोजना निदेशक, कुशीनगर एवं श्री राम जियावन मौर्य बेसिक शिक्षाधिकारी कुशीनगर व श्री अनुराग गौतम, अधिशाषि अभियन्ता, जल निगम ग्रामीण महोदय की गरिमामयि उपस्थिति में आदरणीया गुंजन द्धिवेदी जी (आई.ए.एस.) मुख्य विकास अधिकारी महोदया, कुशीनगर, द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया ,    छात्र-छात्राओं को चयनित आई.एस.ए. वेड इम्पार्ट नेचुरल सोसाइटी, गोरखपुर को आवन्टित  ग्राम पंचायत- पिपरासी(जल आच्छादित), विकास खण्ड- पडरौना, जनपद - कुशीनगर , पेयजल परियोजना ले जाया गया,श्री अनुराग गौतम, अधिशाषि अभियन्ता, जल निगम ग्रामीण द्वारा छात्रों को ओवरहैड टैंक और पंप हाउस की कार्यप्रणाली  से अवगत कराया गया, साथ ही उनको क्लोरीनेशन रूम दिखाया गया और सप्लाई क...

बाईक और ट्रक में भंयकर टक्कर से दो की दर्दनाक मौत

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट  जनपद  कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौरंगिया - कप्तानगंज मार्ग पर शनिवार की रात को खानुछपरा गांव के पास बाईक सवार दो युवकों की ट्रक की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। साथ रहें एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया। थाना क्षेत्र के चखनी भूमिहारी पट्टी गांव के अर्जुन चौधरी के घर आये रिश्तेदार अनिरुद्ध चौधरी निवासी ग्राम सवरेजी व नेहरू चौधरी निवासी ग्राम खदरा, थाना श्यादेऊरवा जनपद महराजगंज अपने रिश्तेदार के लड़के प्रिंस चौधरी को साथ लेकर बाईक से पकड़ियार बाजार करने आये थे। बाजार कर शाम लगभग 6: 50 बजे एक ही बाईक से तीनों लोग घर लौट रहे थे कि खानुछपरा गांव के सामने ट्रक की चपेट में आ गए। जिसमें अनिरुद्ध 28 वर्ष व नेहरू 32 वर्ष की ट्रक से कुचल जाने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई। साथ रहें प्रिंस गम्भीर रूप से घायल हो गया।

डीएम, एसपी सहित सीडीओ ने किया छठ घाट रामजानकी घाट का निरीक्षण

Image
एम. ए. हक  कुशीनगर: दिनांक 18 नवंबर 2023 को महापर्व छठ पूजा के अवसर पर छठ व्रतियों को अपेक्षित सुविधा/सुरक्षा प्रदान करने,व अन्य व्यस्थाओं हेतु जिलाधिकारी उमेश मिश्रा और पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने आज कप्तानगंज स्थित रामजानकी मंदिर स्थित छठ घाट का निरीक्षण किया जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने छठ घाट पर पूजा अर्चना कर रही  छात्राओं से मिल कर इस पर्व की विशेषताओं पर पूछ ताछ सहित चर्चा भी की गई। निरीक्षण दौरान उन्होंने उपजिलाधिकारी एवं चेयरमैन प्रतिनिधि कप्तानगंज से छठ के दौरान लगभग आने वाले छठ व्रतियों व श्रद्धालुओं की संख्या के बारे में पूछ ताछ की तथा सुरक्षा की दृष्टि से चारों तरफ घूम कर देखा गया उपस्थित अधिकारियों ने बताया की यहां इस महापर्व के दौरान काफी संख्या में श्रद्धालु आकर पूजा पाठ करते है। जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकरियों को बेरिकेटिंग / प्रकाश व्यवस्था सहित अन्य कई आवश्यक निर्देश दिए जिलाधिकारी ने निरीक्षण दौरान कहा कि छठ व्रतियों को किसी प्रकार की परेशानी या दिक्कत नहीं होनी चाहिए उन्होंने सभी आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराने का भी निर्...

छठ त्यौहार को देखते हुए थानाध्यक्ष ने किया क्षेत्र का भ्रमण

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट जनपद कुशीनगर के थाना नेबुआ  नौरंगिया के थानाध्यक्ष श्री हर्षवर्धन सिंह द्वारा अपने हमराहियों के साथ क्षेत्र का भ्रमण करते क्रांति चौराहे  पर दिखे छठ त्यौहार को देखते हुए थानाध्यक्ष ने हेदायत दी की अगर कोई व्यक्ति त्यौहार में खलल डालता है तो उसको बक्शा नहीं जाएगा उसके ऊपर कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया जाएगा इस बात को आम जनमानस से अनुरोध किया है कि शांत पूर्वक त्यौहार को मनाये और शांति वस्था बनाए रखें हमराहियों में जैसे हे0का0अब्दुल अलीम,अरबिन्द सिंह,कुन्दन,आदि लोग सामिल रहे थाना से भ्रमण करते हुए नौरंगिया,कोटवा,ढोलहा, कौवासार, सेखुई, बिहारी छपरा, रायपुर,क्रान्ती चौराहा होते हुए कुर्मी पटटी भूमिहारी पट्टी खानू छपरा होते हुए थाने पर पहुंचे।

आई०एस०ए० वेड इम्पार्ट नेचुरल सोसाइटी, गोरखपुर के द्वारा जल दीपोत्सव कार्यक्रम का सफलतापूर्वक किया गया आयोजन

Image
एम. ए. हक  कुशीनगर: आज दिनांक 09 नवम्बर 2023 को शासन की मन्सा के अनुरूप, "जल जीवन मिशन" के अन्तर्गत "हर घर जल सर्टिफाइड" ग्राम पंचायत- पीपरासी, विकास खण्ड- पड़रौना, जनपद- कुशीनगर, मे श्री देवेश कुमार गुप्ता,जिला सम्वन्यक (डी०सी०) -डी० पी० एम० यू० कुशीनगर के कुशल नेतृत्व एवं मो० शफी, आई० एस० ए० कोवाडिनेटर- डी० पी० एम० यू० कुशीनगर एवं श्री अखंड प्रताप सिंह - अवर अभियंता (जे०ई०) जल निगम ग्रामीण,कुशीनगर व श्री रंजीत पाठक -डिजाइन कोर्डिनेटर,जल निगम ग्रामीण,कुशीनगर की गरिमामयि उपस्थिति में चयनित आई०एस०ए० वेड इम्पार्ट नेचुरल सोसाइटी, गोरखपुर के द्वारा ग्राम पंचायत में जल जागरूकता हेतु "जल दीपोत्सव" कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन कराया गया जल दीपोत्सव कार्यक्रम मे उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए श्री देवेश कुमार गुप्ता जी जिला सम्वन्यक, डी. पी. एम. यू. कुशीनगर द्वारा बताया गया कि जल जीवन मिशन योजना के सफलता को यादगार बनाने, जल संरक्षण के उद्देश्यों की प्राप्ति के उपलक्ष्य में "जल दीपोत्सव" का आयोजन किया जा रहा है...

डीएम की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का किया गया आयोजन

Image
एम. ए. हक  प्रार्थना पत्रों के निस्तारण में संवेदन शील रहे अधिकारी - डीएम समाधान दिवस के प्रकरणों का निस्तारण के पश्चात विभागाध्यक्ष स्वयं फीडबैक अवश्य ले - डीएम कुशीनगर: दिनांक 04 नवंबर 2023 को जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता और पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल की उपस्थिति में आज तहसील कसया के सभागार कक्ष में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा तहसील गेट पर खड़े प्रियेश गौड़ के परिवार के सदस्यों प्रीति,प्रियंका एवं संध्या गौड़ के जाति प्रमाण पत्र न बनने की समस्या को सुनते हुए उसे तत्काल जांच कर जाति प्रमाण निर्गत करने हेतु  उपजिलाधिकारी कसया को निर्देशित करते हुए निस्तारित किया गया। तत्पश्चात सभागार में आए हुए फरियादियों की समस्याओं को बारी -बारी से गम्भीरता के साथ सुनने के उपरान्त विभागीय अधिकारियों के माध्यम से मौके पर ही उनका निस्तारण किया गया तथा अवशेष प्रार्थना पत्रों  के सम्बन्ध में संबंधित अधिकारियों को त्वरित, समयबद्ध,गुणवत्तापूर्ण एवं निष्पक्ष निस्तारण के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए सुपुर्द कर...

नेपाल से उठा भूकंप मे 70 लोगो की मौत

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट  नेपाल की धरती एक बार फिर भूकंप की तबाही से हिल गई है। शुक्रवार देर रात आए भूकंप से नेपाल में अब तक 70 लोगों की मौत हो चुकी है। दर्जनों लोग घायल हुए हैं। और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार रात करीब 11:30 बजे दिल्ली, बिहार, उत्तर प्रदेश समेत नेपाल में भूकंप के झटके महसूस किए गए गोरखपुर, महराजगंज, कुशीनगर समेत नेपाल में भूकंप के झटके महसूस किये गये.  जिले में करीब 11:32 बजे आप के झटके महसूस किये गये घरों में सो रहे लोग घरों से बाहर निकल आए और राहत की सांस ली।