उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता को अनुपालन कर वादों के निस्तारण के दिए निर्देश। -मा० मंत्री जी0
एम. ए. हक
मा0 राज्य मंत्री राजस्व विभाग अनूप प्रधान की अध्यक्षता में राजस्व वादों के निस्तारण की प्रगति की समीक्षा बैठक हुई संपन्न
विभिन्न वादों के अंतर्गत दोनो पक्षों को सुनकर गुण एवं दोष के आधार पर निस्तारित करने के दिए निर्देश। -मा० मंत्री जी
कुशीनगर: दिनांक 05 दिसंबर 2023 को उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता को अनुपालन कर वादों के निस्तारण के दिए निर्देश। -मा० मंत्री जी0मा0 राज्य मंत्री राजस्व विभाग अनूप प्रधान जी की अध्यक्षता व मा विधायक गण हाटा, पडरौना, खड्डा , रामकोला, जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के विभिन्न धाराओं में दायर राजस्व वादों के निस्तारण की प्रगति की समीक्षा बैठक संपन्न हुई बैठक के दौरान मा० राज्य मंत्री राजस्व विभाग अनूप प्रधान द्वारा उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता के अंतर्गत विभिन्न न्यायालय के अंतर्गत यथा उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, न्यायिक तहसीलदार, नायब तहसीलदार न्यायालय में दर्ज धारा 24, 116, 34, 80 के अंतर्गत 5 वर्ष व 3 वर्ष से अधिक सभी लंबित मामलें को गंभीरतापूर्वक लेते हुए संतुष्टिपरक और अच्छी गुणवत्ता के साथ निस्तारण करने का निर्देश दिया बैठक के दौरान मा विधायक खड्डा तथा हाटा, रामकोला, व पडरौना द्वारा अपने अपने विधानसभा क्षेत्र में लंबित राजस्व के मामलों से अवगत कराया तथा चकबंदी के अंतर्गत जो गांव अधिसूचित हैं। उनके बारे में जानकारी मांगी , जिसपर बंदोबस्त अधिकारी आलोक कुमार ने बताया की चकबंदी विभाग के अंतर्गत 17 ग्राम अधिसूचित है जिसमे से 11 ग्राम अभी शीघ्र अगस्त 2023 में अधिसूचित है एवं 6 ग्राम पूर्व से लंबित है। जिसपर मंत्री जी द्वारा शीघ्र प्रकरणों का निस्तारण तथा मा0 उच्च न्यायालय में जवाब दाखिल करने हेतु निर्देशित किया मा0 विधायक हाटा एवं रामकोला द्वारा लंबे समय से कार्यरत एक ही क्षेत्रों में तहसील के लेखपालों एवं कानूनगो का ट्रांसफर जनपद के दूसरी तहसीलों में करने की बात कही, जिसपर मा0 मंत्री जी नियमानुसार हल्का क्षेत्र परिवर्तन तथा तहसील ट्रांसफर की प्रक्रिया अपनाने हेतु निर्देशित किया गया मा0 मंत्री जी ने सभी अधिकारी विभिन्न राजस्व वादों में तथा धारा 24 के अंतर्गत भूमि का सीमांकन करते समय दोनों पक्षों की आपत्तियां सुनने और पक्ष विपक्ष को समान महत्व देते हुए कारवाई करने एवं वादों के निस्तारण के दौरान गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के भी निर्देश दिए।* बैठक के दौरान ही उन्होंने विभिन्न धाराओं में वादों के निस्तारण के दौरान एक तरफा आदेश पारित करने से बचने की सलाह दी एवं उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता का पूर्णतः अनुपालन करते हुए ही वादों के निस्तारण के निर्देश दिए सभी तहसीलों के अंतर्गत राजस्व संहिता की धारा 24, 116, 80, 67, 34 आदि के अंतर्गत लंबित राजस्व वाद जिनकी अवधि 5 वर्ष व 3 वर्ष से अधिक है उसका समस्त विवरण व सूची बनाकर प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया उन्होंने कहा की धारा 67 के अंतर्गत तहसीलवार लगाई गई क्षतिपूर्ति की धनराशि के सापेक्ष वसूल की गई धनराशि, खाली कराए गए कब्जे का क्षेत्रफल का अवरोही क्रम में सूची बनाकर समक्ष प्रस्तुत किया जाए, जिससे कि बड़े कब्जेदारों व भूमाफियाओं का पता लगाया जा सके बेदखली के वादों में विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। रेस्टोरेशन वादों में दोनों पक्षों की बात सुनने के पश्चात ही कायम करें तथा निर्णय में देरी न करें धारा 80 के अंतर्गत अनऑथराइज्ड कॉलोनी वितरण के मामलों पर विशेष ध्यान देते हुए यह सुनिश्चित करे वे सभी नॉर्म्स नियमों का पालन करे 1359 फसली के रिकॉर्डों से मिलान करने के पश्चात आरक्षित भूमि में हुए नवइयत परिवर्तन, फेरबदल या गड़बड़ी पर उचित कार्यवाही करें हम सबका लक्ष्य है। ज्यादा समय से लंबित वादों के मामलों को शून्य करना इस दौरान उन्होंने आय, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र निर्धारित समय सीमा के अंदर ही जारी करने तथा विभिन्न धाराओं में दायर वादों के निस्तारण में भी समय सीमा का अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए आइजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण करने के भी निर्देश दिए जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने बताया कि जनपद में तहसील आपके द्वारा अभियान के तहत राजस्व वादों के निस्तारण की प्रक्रिया गुण एवं दोष के आधार पर शुद्धता एवं शीघ्रता से निस्तारित किया जा रहा है। धारा 24 एवं 116 के निस्तारण में जनपद की रैंकिंग 2 nd (दूसरा), धारा 34, 35 के निस्तारण में 8 वी और धारा 80 के मामलों के निस्तारण में 12 वी रैंक प्राप्त हुई है। जिसपर मा0 मंत्री जी ने तहसील आपके द्वार अभियान एवं सभी अधिकारियों की कार्यशैली की सराहना करते हुए निर्देशित किया मामलों को अपने न्यायालय ने लंबित न रखे उसका शीघ्र गुण दोष के आधार पर निस्तारण करे अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्रा ने जनपद में संचालित तहसील आपके द्वार मा जनप्रतिनिधि गण के समक्ष के संक्षिप्त प्रस्तुति की ।विभिन्न वादों के अंतर्गत अपनाई जाने वाली सरल व सुलभ प्रक्रिया के बारे में बताया अभियान की सफलता के बारे में भी अवगत कराया इस अवसर पर मा विधायक सदर मनीष जायसवाल, मा विधायक खड्डा विवेकानंद पांडे, मा विधायक रामकोला विनय प्रकाश गौड़, मा विधायक हाटा मोहन वर्मा ,भाजपा जिला अध्यक्ष दुर्गेश राय, भाजपा जिला प्रभारी शकुंतला चौहान, समस्त उप जिलाधिकारी गण, समस्त तहसीलदार गण, समस्त नायब तहसीलदार, बंदोबस्त अधिकारी तथा जनपद स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment