अनु0जाति/अनु0जनजाति/वर्ग के छात्रवृत्ति वितरण हेतु समय सारिणी की गई निर्गत
एम. ए. हक
कुशीनगर: दिनांक 22 दिसंबर 2023 को जिला समाज कल्याण अधिकारी विनय कुमार ने शासन द्वारा दिये गए निर्देश के क्रम में बताया कि अनु0जाति/अनुसूचित जन जाति वर्ग के दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनांतर्गत शैक्षणिक सत्र 2023-24 में छात्रवृत्ति वितरण तक समस्त कार्यवाही हेतु समय-सारिणी जारी कर दी गई है जो https://scholar ship.up.gov.in पोर्टल पर उपलब्ध है। उन्होंने की जाने वाली कार्यवाही के सम्बन्ध मे बताया कि इसके अंतर्गत सम्बन्धित संस्था द्वारा मास्टर डाटा तैयार करने हेतु 01 जनवरी 2024 तक, विश्वविद्यालय एफिलिएटिंग एजेंसी/जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा फीस आदि का सत्यापन कार्य 10 जनवरी 2024 तक, छात्र/छात्राओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन किये जाने की तिथि 01 जनवरी 2024 से 31-03-2024 तक, तथा सुधार करने व ऑनलाइन आवेदन में हुई त्रुटियों को छात्र/,छात्राओं की लॉगिन में प्रदर्शित किए जाने की तिथि 03 -04-2024, छात्र/छात्राओं द्वारा हार्ड कॉपी शिक्षण संस्थानों में जमा करने की तिथि 08-04-2024 तक , शिक्षण संस्थानों द्वारा आवेदन पत्रों को ऑनलाइन सत्यापन एवं अग्रसारित किये जाने की तिथि 15 अप्रैल 2024 तक, तथा विश्वविद्यालय एफिलिएटिंग एजेंसी/जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा वास्तविक छात्रों का सत्यापन व अपात्र छात्र, पाठ्यक्रम व संस्था को ब्लॉक करने की तिथि 16 अप्रैल से 26 अप्रैल 2024 तक निर्धारित की गई है। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने जनपद में संचालित समस्त दशमोत्तर संस्था/विद्यालयों/समस्त वर्ग के छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति पोर्टल पर प्रदर्शित समय सारिणी के अनुसार प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित किये जाने का निर्देश दिए हैं।
Comments
Post a Comment