हज 2024 हेतु ऑनलाइन आवेदन 04 दिसम्बर से 20 दिसम्बर तंक

एम: ए: हक 
कुशीनगर: दिनांक 05 दिसम्बर 2023 को जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सिंह प्रताप देव ने बताया कि उ०प्र० राज्य हज समिति द्वारा अवगत कराया गया है कि हज कमेटी आफ इण्डिया, मुम्बई द्वारा http://.hajcommittee.gov.in पर हज सत्र 1445 हि0-2024 की घोषणा की गयी है, जिसके क्रम में हज ऑनलाइन आवेदन फार्म दिनांक-04.12.2023 से भरे जायेंगे। आवेदन की अन्तिम तिथि 20.12.2023 है। ऑनलाइन आवेदन फार्म हज कमेटी ऑफ इण्डिया मुम्बई की वेबसाइट http://.hajcommittee.gov.in पर व मोबाइल एप "हज सुविधा" पर भरा जा सकेंगा उन्होंने बताया कि प्रत्येक इच्छुक आवेदक आवेदन फार्म फरने से पूर्व गाइडलाइन व घोषणा पत्र अवश्य पढ़े गाइडलाइन्स वेबसाइट पर उपलब्ध है। आवेदन हेतु मशीन पठित वैद्य अन्तर्रराष्ट्रीय पासपोर्ट का होना आवश्यक है, जो आवेदन की अन्तिम तिथि से का जारी हो व दिांक-31.01.2025 तक इसकी वैद्यता होना आवश्यक है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने इच्छुक हज आवेदकों से अनुरोध किया है कि जनपद स्तर पर हज सुविधा केन्द्र, साइबर कैफे व स्वयं ऑनलाइन वेबसाइट व मोबाइल एप "हज सुविधा" के माध्यम से आवेदन करें हज आवेदन फार्मो की प्रोसेसिंग से सम्बन्धित कार्यों को सुचारू व सफलतापूर्वक सम्पादित करने हेतु हज समिति द्वारा इस जनपद हेतु  गुलाम मोहम्मद, कनिष्ठ सहायक सी०यू०जी०मो0नं0-7310103543 को नामित किया गया है, आवश्यकतानुसार जानकारी हेतु उक्त सी०यू०जी०मो0नं0-7310103543 पर व ई-मेल आई०डी० shcuplko@rediffmail.com पर आवश्यकतानुसार सम्पर्क किया जा सकता है।
[05/12, 4:18 pm] Ansari Ji Such: *फ़ूड सेफ्टी ऑन व्हील के माध्यम से की गई खाद्य पदार्थों की जांच।



Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन