ग्राम सभा पटखौली में पाइपलाइन का गड्ढा खोदकर दे रहे हैं। ठेकेदार मौत का दावत

गणेश वर्मा की रिपोर्ट
महराजगंज: बताते चलें कि महाराजगंज जनपद के घुघली ब्लॉक के पटखौली ग्राम सभा में पाइप लाइन का बेचने वाले ठेकेदार गड्ढा खोदकर पाइप बिछाने का काम किया गया है जिसमें पाइप बढ़ा करके खुला गड्ढा छोड़ दिया गया है जिसमें आम राहगीर रोजाना गिरकर घायल हो रहे हैं ठेकेदार के लापरवाही के चलते हैं कोई न कोई गिरकर घायल हो जा रहा है उक्त विभाग उदासीन बनकर तमाशा देख रहा है या किसी अपनी घटना का इंतजार कर रहा है गांव के कुछ लोग बता रहे हैं किसी ने किसी दिन बहुत बड़ा हादसा होगा यहां पर क्योंकि एक दिन ट्रैक्टर गिरा था उसमें एक दिन मारुति उसमें गिरा था और बहुत सारे लोग गिरकर घायल हो चुके हैं इसकी बावजूद भी कोई विभागीय कर्मचारी अधिकारी सुनने वाला नहीं है विभागीय अपने संज्ञान में लेकर कुछ ठेकेदार के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन