पुलिस महानिरीक्षक गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर द्वारा जनपद के थाना नेबुआ नौरंगिया का निरीक्षण कर दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट 
कुशीनगर: दिनांक 18 दिसंबर 2023 को पुलिस महानिरीक्षक गोरखपुर परिक्षेत्र के श्री जे0 रविन्दर गौड द्वारा पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री धवल जायसवाल की उपस्थिति में थानों के निरीक्षण के क्रम में थाना नेबुआ नौरंगिया का वार्षिक निरीक्षण किया गया आवास, निर्माणाधीन भवन, थाना परिसर, बैरक, थाना कार्यालय, मालखाना, शस्त्रागार, बंदी गृह, विवेचना कक्ष, महिला हेल्प डेस्क आदि का निरीक्षण किया गया साथ ही परिसर को साफ रखने, कार्यालय में अभिलेखों को दुरुस्त रखने व मीनू के अनुसार पोषण युक्त भोजन तैयार करने, शस्त्रागार में शस्त्रों को नियमित सफाई करने, निष्प्रोज्य दंगा नियंत्रण उपकरणों को बदलकर नए प्राप्त करने, लंबे समय से थाने में दाखिल अभियोगों से संबंधित लावारिस एवं जप्त वाहनों की नीलामी कराने का निर्देश दिए साथ ही मिशन शक्ति कक्ष व महिला हेल्प डेस्क पर नियुक्त महिला पुलिस कर्मी को आने वाली महिला फरियादियों की समस्या को सहानुभूति पूर्वक सुनकर उनका तत्काल निस्तारण कराने के निर्देश दिए श्री जे0 रविन्दर गौड ने थानें के बी0पीओ0, समस्त पुलिस कर्मियों एवं ग्राम प्रहरियों के साथ सम्मेलन की गयी ग्राम प्रहरियों को साफा भेंट कर सम्मानित किया गया एवं साईकिल प्रदान की गयी एवं उनसे वार्ता कर उनका हाल जानने के साथ क्षेत्र से संबंधित अपराध और अपराधियों की जानकारी रखने एवं इसकी जानकारी बीट पुलिस अधिकारियों से साझा करने, अपने कर्तव्यों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया गया वहीं थाना क्षेत्र के सम्भ्रान्त व्यक्तियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं को सुना गया तथा निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया इस दौरान क्षेत्राधिकारी खड्डा श्री संदीप वर्मा, प्रभारी निरीक्षक नेबुआ नौरंगिया, पी0आर0ओ एवं अन्य अधि0/कर्मचारीगण मौजूद रहें।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन